Rupee Rate Today: डॉलर की तुलना में 4 पैसे मजबूत होकर 73.48 पर बंद हुआ रुपया

Rupee Rate: घरेलू मुद्रा आज 73.49 के स्तर पर फ्लैट खुली थी. दिनभर में इसने 73.42 का इंट्रा-डे हाई और 73.55 का इंट्रा-डे लो के बीच ट्रेड किया

rupee settled 4 paise higher against dollar at 73.48

सॉफ्टवेयर गड़बड़ी के चलते बिहार के दो स्कूली बच्चों के बैंक खातों में आए 960 करोड़ रुपये

सॉफ्टवेयर गड़बड़ी के चलते बिहार के दो स्कूली बच्चों के बैंक खातों में आए 960 करोड़ रुपये

रुपया (Rupee) शुक्रवार को डॉलर (Dollar) की तुलना में चार पैसे की मजबूती के साथ 73.48 के स्तर पर बंद हुआ. विदेशी बाजार में डॉलर की कमजोरी के चलते ऐसा हुआ. फॉरेक्स मार्केट (interbank forex market) पर घरेलू मुद्रा 73.49 के स्तर पर फ्लैट खुली थी. दिनभर में इसने 73.42 का इंट्रा-डे हाई और 73.55 का इंट्रा-डे लो के बीच ट्रेड किया.

इस बीच डॉलर इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.82 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.62 प्रतिशत घटकर 75.2 डॉलर प्रति बैरल रहा.

उधर, घरेलू शेयर बाजार आज लाल निशान में बंद हुआ. BSE का सेंसेक्स 125.27 अंक या 0.21 फीसदी लुढ़ककर 59,015.89 पर बंद हुआ. NSE का निफ्टी 44.35 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 17,585.15 पर रहा.

पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर की तुलना में रुपया दो पैसे टूटकर 73.52 के स्तर पर बंद हुआ था. डॉलर इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ 92.77 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. उधर, वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.07 फीसदी गिरकर 75.41 डॉलर प्रति बैरल पर था.

वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशक (foreign institutional investors) गुरुवार को नेट बायर रहे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने 1,621.88 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की.

Published - September 17, 2021, 06:18 IST