Rupee Rate Today: डॉलर की तुलना में 23 पैसे की मजबूती के साथ 73.64 पर बंद हुआ रुपया

Rupee Rate: घरेलू मुद्रा गुरुवार को 73.85 के स्तर पर फ्लैट खुली थी. दिनभर में इसने 73.61 के इंट्रा-डे हाई और 73.64 के इंट्रा-डे लो के बीच ट्रेड किया

avoid these 5 mistakes if you need urgent money

कोरोना महामारी की पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर के बाद व्यापार और परिचालन गतिविधियां तेजी से सामान्य हो रही हैं. 

कोरोना महामारी की पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर के बाद व्यापार और परिचालन गतिविधियां तेजी से सामान्य हो रही हैं. 

रुपया (Rupee – INR) गुरुवार को डॉलर (Dollar – USD) की तुलना में 23 पैसे की मजबूती के साथ 73.64 के स्तर पर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में डॉलर की कमजोरी और घरेलू शेयर बाजार के पॉजिटिव ट्रेंड के चलते ऐसा हुआ.

फॉरेन एक्सचेंज मार्केट (interbank forex market) पर घरेलू मुद्रा 73.85 के स्तर पर फ्लैट खुली थी. दिनभर में इसने 73.61 के इंट्रा-डे हाई और 73.64 के इंट्रा-डे लो के बीच ट्रेड किया.

इस दौरान डॉलर इंडेक्स (dollar index) 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.19 पर ट्रेड करता दिखा. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स (brent crude futures) 0.10 फीसदी फिसलकर 76.11 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.

रुपया पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर की तुलना में 26 पैसे टूटकर 73.87 के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को 73.70 के स्तर पर खुलकर इसने 73.66 से 73.93 के बीच ट्रेड किया था. वहीं, डॉलर इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.22 पर ट्रेड कर रहा था. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1.24 फीसदी चढ़कर 75.28 डॉलर प्रति बैरल था.

उधर, कैपिटल मार्केट पर विदेशी संस्थागत निवेशक (foreign institutional investors) बुधवार को नेट सेलर रहे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, बीते कारोबारी सत्र में उन्होंने 1,943.26 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की.

Published - September 23, 2021, 06:36 IST