Rupee Rate Today: डॉलर की तुलना में 13 पैसे मजबूत होकर 73.61 पर बंद हुआ रुपया

Rupee Rate: फॉरेक्स मार्केट पर घरेलू मुद्रा 73.74 के स्तर पर फ्लैट खुली थी. दिनभर में इसने 73.74 से 73.58 की रेंज में ट्रेड किया

rupee rebounded 13 paise against dollar to close at 73.61

डॉलर इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.14 पर ट्रेड कर रहा था. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 74.76 डॉलर प्रति बैरल रहा

डॉलर इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.14 पर ट्रेड कर रहा था. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 74.76 डॉलर प्रति बैरल रहा

रुपया (Rupee – INR) मंगलवार को डॉलर (Dollar – USD) की तुलना में 13 पैसे मजबूत होकर 73.61 के स्तर पर बंद हुआ. विदेशी बाजारों में डॉलर की कमजोरी के चलते ऐसा हुआ. बीते दो दिनों में अच्छा बॉन्ड इनफ्लो होने से भी रुपया को मजबूती मिली.

फॉरेक्स मार्केट (interbank foreign exchange market) पर घरेलू मुद्रा 73.74 के स्तर पर फ्लैट खुली थी. दिनभर में इसने 73.74 से 73.58 के बीच ट्रेड किया. इस बीच डॉलर इंडेक्स (dollar index) 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.14 पर ट्रेड कर रहा था. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स (brent crude futures) 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 74.76 डॉलर प्रति बैरल रहा.

पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर की तुलना में रुपया 26 पैसे टूटकर चार हफ्तों के निचले स्तर 73.74 पर बंद हुआ था. सोमवार को डॉलर इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.44 पर ट्रेड कर रहा था. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1.79 फीसदी गिरकर 73.99 डॉलर प्रति बैरल था.

कैपिटल मार्केट पर बीते कारोबारी सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशक (foreign institutional investors) नेट बायर रहे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को उन्होंने 92.54 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की.

Published - September 21, 2021, 06:29 IST