Forex Rates: डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की मजबूती के साथ 74.19 पर बंद हुआ रुपया

Rupee Rates: रुपया ने एक दिन पहले की क्लोजिंग से 10 पैसे मजबूत होकर 74.12 के स्तर पर शुरुआत की थी. दिनभर में इसने 74.11-74.20 के बीच ट्रेड किया

rupee gains 3 paise to close at 74.19 against dollar today at forex

इस दौरान डॉलर इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.04 पर रहा. वहीं, वैश्विक तेल सूचकांक क्रूड फ्यूचर्स 1.34 फीसदी चढ़कर 69.67 डॉलर प्रति बैरल रहा

इस दौरान डॉलर इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.04 पर रहा. वहीं, वैश्विक तेल सूचकांक क्रूड फ्यूचर्स 1.34 फीसदी चढ़कर 69.67 डॉलर प्रति बैरल रहा

रुपया मंगलवार को तीन पैसे की मजबूती के साथ डॉलर के मुकाबले 74.19 के स्तर पर बंद हुआ. घरेलू बाजार में बनी तेजी के कारण ऐसा हुआ. हालांकि, डॉलर भी विदेशी बाजार में मजबूत बना रहा. कच्चे तेल की महंगाई भी बरकरार रही. इनके कारण रुपया में अधिक मजबूती देखने को नहीं मिली.

फॉरेक्स मार्केट में रुपया ने एक दिन पहले की क्लोजिंग से 10 पैसे मजबूत होकर 74.12 के स्तर पर शुरुआत की थी. दिनभर में इसने डॉलर की तुलना में 74.11 से 74.20 के स्तर के बीच ट्रेड किया. इस दौरान डॉलर इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.04 पर रहा. वहीं, वैश्विक तेल सूचकांक क्रूड फ्यूचर्स 1.34 फीसदी चढ़कर 69.67 डॉलर प्रति बैरल रहा.

सोमवार को डॉलर की तुलना में रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 74.22 के स्तर पर बंद हुआ था. डॉलर इंडेक्स 0.25 प्रतिशत गिरकर 93.27 पर आ गया था. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 3.45 फीसदी की बढ़त के साथ 67.43 डॉलर प्रति बैरल था. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने सोमवार को 1,363.36 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की थी.

Published - August 24, 2021, 05:58 IST