Rupee Rate Today: डॉलर की तुलना में 20 पैसे की मजबूती के साथ 74.78 पर बंद हुआ रुपया

Rupee Rate: रुपया आज 18 पैसे मजबूत होकर 74.8 के स्तर पर खुला था. दिनभर में इसने 74.94 के इंट्रा-डे हाई और 74.70 के इंट्रा-डे लो के बीच ट्रेड किया

rupee gains 20 paise against dollar to settle at the level of 74.78

कैपिटल मार्केट पर विदेशी संस्थागत निवेशक नेट सेलर रहे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने 8498.85 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की

कैपिटल मार्केट पर विदेशी संस्थागत निवेशक नेट सेलर रहे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने 8498.85 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की

रुपया (Rupee – INR) गुरुवार को डॉलर (Dollar – USD) की तुलना में 20 पैसे की मजबूती के साथ 74.78 के स्तर पर बंद हुआ. कच्चे तेल के वैश्विक दाम घटने और डॉलर की कमजोरी से घरेलू मुद्रा को मजबूती मिली.

फॉरेन एक्सचेंज मार्केट (interbank foreign exchange market) पर रुपया आज 18 पैसे मजबूत होकर 74.8 के स्तर पर खुला था. दिनभर में इसने 74.94 के इंट्रा-डे हाई और 74.70 के इंट्रा-डे लो के बीच ट्रेड किया.

इधर घरेलू शेयर बाजार आज हरे निशान में बंद हुए. BSE का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 488.10 अंक या 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,677.83 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, NSE का निफ्टी (Nifty) 144.35 अंक या 0.82 फीसदी चढ़कर 17,790.35 पर रहा.

पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर की तुलना में रुपया 52 पैसे टूटकर 74.98 के स्तर पर बंद हुआ था. दिनभर में इसने 74.99 के इंट्रा-डे हाई और 74.54 के इंट्रा-डे लो के बीच ट्रेड किया था.

उधर कैपिटल मार्केट पर विदेशी संस्थागत निवेशक (foreign institutional investors) नेट सेलर (net seller) रहे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने 8498.85 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की.

Published - October 7, 2021, 08:04 IST