Rupee Rate Today: डॉलर की तुलना में 18 पैसे मजबूत होकर 73.5 पर बंद हुआ रुपया

Rupee Rate: फॉरेक्स मार्केट में रुपया आज 73.68 पर खुला था. दिनभर में घरेलू मुद्रा ने 73.5 के इंट्राडे हाई और 73.74 के इंट्राडे लो के बीच ट्रेड किया

rupee gains 18 paise against dollar to close at 73.5

डॉलर इंडेक्स 0.17 प्रतिशत गिरकर 92.46 पर ट्रेड कर रहा था. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1.36 फीसदी चढ़कर 74.6 डॉलर प्रति बैरल पर रहा

डॉलर इंडेक्स 0.17 प्रतिशत गिरकर 92.46 पर ट्रेड कर रहा था. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1.36 फीसदी चढ़कर 74.6 डॉलर प्रति बैरल पर रहा

रुपया बुधवार को डॉलर की तुलना में 18 पैसे मजबूत होकर 73.5 के स्तर पर बंद हुआ. शेयर बाजार की तेजी और विदेशी फंड के इनफ्लो के चलते घरेलू मुद्रा में मजबूती हुई है.

फॉरेक्स मार्केट में रुपया आज 73.68 पर खुला था. दिनभर में इसने 73.5 के इंट्राडे हाई और 73.74 के इंट्राडे लो के बीच ट्रेड किया. इस बीच डॉलर इंडेक्स 0.17 प्रतिशत गिरकर 92.46 पर ट्रेड कर रहा था. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1.36 फीसदी चढ़कर 74.6 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.

इस दौरान घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए. BSE का सेंसेक्स 476.11 अंक या 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,723.20 के लाइफटाइम हाई पर बंद हुआ. उधर, NSE का निफ्टी 139.45 अंक या 0.8 फीसदी चढ़कर 17,519.45 के रिकॉर्ड स्तर पर रहा.

पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 73.68 के स्तर पर फ्लैट बंद हुआ था. मंगलवार को डॉलर इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 92.61 पर ट्रेड कर रहा था. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.67 फीसदी चढ़कर 74 डॉलर प्रति बैरल पर था.

कैपिटल मार्केट में बीते कारोबारी सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशक नेट बायर थे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को उन्होंने 1,649.60 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की.

Published - September 15, 2021, 06:43 IST