Rupee Rate Today: डॉलर की तुलना में 10 पैसे मजबूत होकर 73.5 पर बंद हुआ रुपया

Rupee Rate: फॉरेक्स मार्केट में घरेलू मुद्रा आज 73.77 के स्तर पर खुली थी. दिनभर में रुपया ने 73.48 से 73.85 के बीच ट्रेड किया

rupee gains 10 paise against dollar to close at 73.5

डॉलर इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.54 के स्तर पर बंद हुआ. वैश्विक तेल सूचकांक 0.29 फीसदी बढ़कर 72.81 डॉलर प्रति बैरल पर रहा

डॉलर इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.54 के स्तर पर बंद हुआ. वैश्विक तेल सूचकांक 0.29 फीसदी बढ़कर 72.81 डॉलर प्रति बैरल पर रहा

तीन दिन लगातार टूटने के बाद रुपया गुरुवार को डॉलर की तुलना में 10 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ. घरेलू शेयर बाजार में रिकवरी होने के कारण रुपया ने दम भरा है. फॉरेक्स मार्केट में घरेलू मुद्रा आज 73.77 के स्तर पर खुली थी.

दिनभर में रुपया ने 73.48 से 73.85 के बीच ट्रेड किया. अंत में यह 73.5 के स्तर पर पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 10 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ.

इस दौरान डॉलर इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.54 के स्तर पर बंद हुआ. वैश्विक तेल सूचकांक 0.29 फीसदी बढ़कर 72.81 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.

घरेलू शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए. BSE का सेंसेक्स 54.81 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 58,305.07 पर बंद हुआ. वहीं, NSE का निफ्टी 15.75 अंक या 0.09 फीसदी चढ़कर 17,369.25 पर रहा.

तीन सत्रों से कमजोर था रुपया

बीते तीन सत्रों से रुपया कमजोर होकर बंद हो रहा था. बुधवार को यह डॉलर की तुलना में 18 पैसे टूटकर 73.6 के स्तर पर बंद हुआ था. डॉलर इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.72 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, वैश्विक तेल सूचकांक 0.8 फीसदी बढ़कर 72.26 डॉलर प्रति बैरल था.

पिछले कारोबारी सत्र में कैपिटल मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशक नेट सेलर थे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने 802.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

Published - September 9, 2021, 06:55 IST