Forex Rates: डॉलर के मुकाबले 5 पैसे टूटकर 74.24 के स्तर पर बंद हुआ रुपया

Rupee Rate Today: फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में घरेलू मुद्रा 74.2 के स्तर पर खुली थी. दिनभर के ट्रेड में यह 74.3 के न्यूनतम स्तर पर आ गई

Don’t Make These Mistakes While Cash Transaction

धारा 269SS एक करदाता को ऋण या जमा या नकद में 20,000 रुपये से अधिक की राशि लेने/स्वीकार करने से रोकती है.

धारा 269SS एक करदाता को ऋण या जमा या नकद में 20,000 रुपये से अधिक की राशि लेने/स्वीकार करने से रोकती है.

रुपया बुधवार को पांच पैसे टूटकर डॉलर की तुलना में 74.24 के स्तर पर बंद हुआ. फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में घरेलू मुद्रा 74.2 के स्तर पर खुली थी. दिनभर के ट्रेड में यह 74.3 के न्यूनतम स्तर पर आ गई.

इस दौरान डॉलर इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.93 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेट क्रूड फ्यूचर्स 0.15 फीसदी गिरकर 70.94 प्रति बैरल पर रहा.

मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 74.19 के स्तर पर बंद हुआ था. दिनभर में इसने 74.11 से 74.20 की रेंज में ट्रेड किया था. डॉलर इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.04 पर था. वहीं, वैश्विक तेल सूचकांक क्रूड फ्यूचर्स 1.34 फीसदी चढ़कर 69.67 डॉलर प्रति बैरल रहा. विदेशी निवेशकों ने कैपिटल मार्केट में 1,644.91 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की थी.

Published - August 25, 2021, 06:24 IST