जियो-बीपी ने अपना पहला बहु-ईंधन विकल्‍प वाला पेट्रोल पंप खोला

रिलायंस बीपी मोबिलिटी लि. (आरबीएमएल) का यह पेट्रोल पंप नवी मुंबई के नावड़े में खोला गया है.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 26, 2021, 06:03 IST
RIL-bp launch their first co-branded petrol pump in Navi Mumbai

रिलायंस के मौजूदा पेट्रोल पंपों को इस संयुक्त उद्यम को स्थानांतरित कर दिया गया था.

रिलायंस के मौजूदा पेट्रोल पंपों को इस संयुक्त उद्यम को स्थानांतरित कर दिया गया था.

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज बीपी ने अपना पहला पेट्रोल पंप खोल लिया है. दोनों कंपनियों ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी. इस पेट्रोल पंप पर उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन सहित कई ईंधन विकल्प उपलब्ध होंगे. रिलायंस बीपी मोबिलिटी लि. (आरबीएमएल) का यह पेट्रोल पंप नवी मुंबई के नावड़े में खोला गया है.

बयान में कहा गया है, ‘‘महामारी से प्रभावित इस चुनौतीपूर्ण माहौल में जियो-बीपी विश्वस्तरीय मोबिलिटी स्टेशनों का नेटवर्क शुरू कर रही हैं. इन स्टेशनों पर उपभोक्ताओं को ईंधन के कई विकल्प उपलब्ध होंगे. वर्ष 2019 में बीपी ने रिलायंस के स्वामित्व वाले 1,400 से अधिक पेट्रोल पंपों तथा 31 विमान ईंधन (एटीएफ) स्टेशनों में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था.

रिलायंस के मौजूदा पेट्रोल पंपों को इस संयुक्त उद्यम को स्थानांतरित कर दिया गया था. संयुक्त उद्यम की योजेना 2025 तक पेट्रोल पंपों की संख्या 5,500 तक पहुंचाने की है. आरबीएमएल में शेष 51 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस के पास है.

देश के वाहन ईंधन खुदरा क्षेत्र पर सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों का दबदबा है. देश में कुल 78,751 पेट्रोल पंपों में से ज्यादातर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के हैं. आरबीएमएल के 1,427 आउटलेट्स हैं, जबकि रोसनेफ्ट के समर्थन वाली नायरा एनर्जी के 6,250 पेट्रोल पंप हैं. शेल के पेट्रोल पंपों की संख्या 285 है.

जियो-बीपी पेट्रोल पंप पर उपभोक्‍ताओं को एडिटिवाइज्‍ड फ्यूल्‍स, ईवी चार्जिंग, रिफ्रेशमेंट एंड फूड की सुविधा मिलेगी. आगे भविष्‍य में यहां लो कार्बन समाधन उपलब्‍ध कराने की भी योजना है. नियमित ई्रंधन के अलावा, देशभर में जियो-बीपी मोबिलिटी स्‍टेशन पर बिना किसी अतिरिक्‍त लागत के एडिटिवाइज्‍ड फ्यूल की सुविधा भी उपलब्‍ध होगी. जियो-बीपी अपने मोबिलिटी स्‍टेशन और अन्‍य एकल स्‍थानों- मोबिलिटी प्‍वॉइंट्स- पर ईवी चार्जिंग स्‍टेशन और बैटरी स्‍वैप स्‍टेशन की स्‍थापना करेगी. संयुक्‍त उद्यम का भारत में एक प्रमुख ईवी चार्जिंग इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्‍लेयर बनने का लक्ष्‍य है.

जियो-बीपी मोबिलिटी स्‍टेशन पर वाइल्‍ड बीन कैफे के माध्‍यम से उपभोक्‍ताओं को रिफ्रेशमेंट की पेशकश की जाएगी. भारत की सबसे बड़ी रिटेलर रिलायंस रिटेल एक भागीदार के रूप में दैनिक आवश्‍यक वस्‍तुओं, स्‍नैक्‍स और कनफेक्‍शनरी उपलब्‍ध कराएगी. बीपी का इंटरनेशनल ब्रांड वाइल्‍ड बीन कैफे अपनी सिग्‍नैचर कॉफी के साथ ही मसाला चाय, समोसा, उपमा, पनीर टिक्‍का रोल और चॉकलेट लावा केक उपलब्‍ध कराएगी.

Published - October 26, 2021, 06:02 IST