घर खरीदने का क्या यही है मौका? बिक्री में 30% हुआ इजाफा, इस साल 1.79 लाख यूनिट बिकने की उम्मीद

Real Estate News: प्रॉपर्टी कंसल्टेंट Anarock ने यह भी अनुमान लगाया है कि सेल्स 2022 में बढ़कर 2,64,625 यूनिट और 2023 में 3,17,550 यूनिट हो जाएगी.

residential property sales may go up 30 percent in 2021, recovers from corona jolt

बड़े घरों, बेहतर सुविधाओं और आकर्षक मूल्य निर्धारण के लिए संभावित घर खरीदारों की प्राथमिकता उन्हें आवास खंड में खरीद के लिए दिलचस्पी बनाए रखेगी

बड़े घरों, बेहतर सुविधाओं और आकर्षक मूल्य निर्धारण के लिए संभावित घर खरीदारों की प्राथमिकता उन्हें आवास खंड में खरीद के लिए दिलचस्पी बनाए रखेगी

रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी (residential property) की मांग 2021 में प्री-कोविड लेवल से कम ही रहेगी. हालांकि, प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एनारॉक का अनुमान है कि पिछले साल के 1,38,344 यूनिट की तुलना में इस साल सात प्रमुख शहरों में हाउसिंग सेल 30% (YoY) बढ़कर 1,79,527 यूनिट हो सकती है. प्रॉपर्टी कंसल्टेंट ने यह भी अनुमान लगाया है कि सेल्स 2022 में बढ़कर 2,64,625 यूनिट और 2023 में 3,17,550 यूनिट हो जाएगी.

साल 2019 में सात प्रमुख शहरों में हाउसिंग सेल 2,61,358 यूनिट की रही, जिसमें दिल्ली- NCR, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR), पुणे, बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता शामिल हैं. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रेसीडेंशियल सेक्टर 2017 से 2019 की शुरुआत तक बढ़िया YoY ग्रोथ दिखा रहा था. कोविड -19 महामारी ने इसे बड़ा झटका दिया, जिससे 2020 हाउसिंग सेक्टर के लिए खराब साल साबित हुआ. दूसरी छमाही में रेजिडेंशियल रियल एस्टेट ने संभलने की कोशिश की, फिर भी कुल मिलाकर साल उनके लिए अच्छा नहीं रहा.

सप्लाई से ज्यादा सेल्स का ट्रेंड जारी रहेगा

एनारॉक का कहना है कि सप्लाई से ज्यादा सेल्स का ट्रेंड जारी रहने की संभावना है. 2021 में हाउसिंग लॉन्च में 35% की ग्रोथ और पिछले साल की तुलना में सेल्स में 30% की ग्रोथ होने की उम्मीद है. जबकि, 2019 की तुलना में सप्लाई और सेल्स में क्रमशः 28% और 31% की कमी हो सकती है.

प्रॉपर्टी कंसल्टेंट ने रिपोर्ट में कहा है कि खुद का घर होने की इच्छा, टेक्नोलॉजी और डिजिटल मार्केटिंग को तेजी से अपनाने और इनोवेटिव बिजनेस प्रैक्टिस ने भारतीय रेजिडेंशियल सेक्टर पर कोविड -19 के प्रभाव को कम करने का काम किया है. एनारॉक के डेटा के मुताबिक, 2014 में 3,42,980 यूनिट, 2015 में 3,08,250 यूनिट, 2016 में 2,39,260 यूनिट, 2017 में 2,11,143 यूनिट और 2018 में 2,48,311 यूनिट्स की सेल हुई.

Published - August 21, 2021, 01:54 IST