उत्तराखंड सरकार 455 सहायक प्रोफेसरों की करने जा रही भर्ती, इस तरह करें अप्‍लाई

उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है.

good news: Job market records 89% annual growth in August

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छा मौका है.

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छा मौका है.

Recruitment 2021: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. सरकार 455 रिक्त पदों पर सहायक प्रोफेसरों की भर्ती करने जा रही है. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छा मौका है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2021 है. यहां हम आपको इन वैकेंसी के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 4 दिसंबर, 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 24 दिसंबर, 2021

रिक्तियों की डिटेल

सामान्य: 111 पद
अनुसूचित जाति (एससी): 176 पद
अनुसूचित जनजाति (एसटी): 48 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी): 99 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस): 21 पद

पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित/प्रासंगिक/संबद्ध विषय में कम से कम 55% अंकों या इसके समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर डिग्री या किसी विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, उसे राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) या सीएसआईआर पास करना होगा या किसी भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय से संबंधित या प्रासंगिक या संबद्ध विषय में पीएचडी की डिग्री हासिल करनी होगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए स्नातकोत्तर डिग्री में न्यूनतम अंकों में छूट लागू है.

आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार लागू है.

ऐसे होगा चयन

अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

इस तरह करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 24 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.

Published - December 7, 2021, 05:36 IST