रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों में बढ़ाई डिब्बों की संख्‍या, यहां चेक करें लिस्‍ट

दरअसल रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 10 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

Indian Railway News, indian railway latest news, railway news, IRCTC, cheap train ticket, indian railway new service, Bihar Special Train, up special train, Full list of Bihar trains, full list of up train

बीकानेर से 7 नवंबर से 10 नवंबर तक और दादर से 8 नवंबर से 11 नवंबर तक 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

बीकानेर से 7 नवंबर से 10 नवंबर तक और दादर से 8 नवंबर से 11 नवंबर तक 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

Indian Railway: त्‍योहार पर घर जाने में लोगों को किसी तरह की समस्‍या न हो इसके लिए रेलवे ने कई स्‍पेशल ट्रेनों में डिब्बों की संख्‍या बढ़ाई है. हम आपको ऐसी ट्रेनों की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं. जिससे आपको ट्रैवल में किसी तरह की कोई समस्‍या न हो. दरअसल रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 10 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक जिन 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी हुई है उनकी जानकारी यहां दी गई है-

1. गाड़ी संख्या- 02991/02992- उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा
7 नवंबर को 1 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

2. गाड़ी संख्या- 04707/04708 – बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा
बीकानेर से 7 नवंबर से 10 नवंबर तक और दादर से 8 नवंबर से 11 नवंबर तक 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

3. गाड़ी संख्या- 09715/09716 – जयपुर-गोमती नगर (लखनऊ)-जयपुर स्पेशल रेल सेवा
जयपुर से 7 नवंबर से 9 नवंबर तक और गोमती नगर (लखनऊ) से 8 नवंबर से 10 नवंबर तक 1 द्वितीय स्लीपर श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

4. गाड़ी संख्या- 04705/04706 – बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा
बीकानेर से 7 नवंबर को और बान्द्रा टर्मिनस से 8 नवंबर को 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

5. गाड़ी संख्या- 09621/09622 – अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा
अजमेर से 7 नवंबर को और बान्द्रा टर्मिनस से 8 नवंबर को 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

6. गाड़ी संख्या- 02473/02474 – बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा
बीकानेर से 8 नवंबर को और बान्द्रा टर्मिनस से 9 नवंबर को 2 द्वितीय स्लीपर श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी

7. गाड़ी संख्या 09623/09624 – उदयपुर सिटी-किशनगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल
उदयपुर सिटी से 7 नवंबर को और किशनगंज से 11 नवंबर को 2 द्वितीय स्लीपर और 1 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

8. गाड़ी संख्या 09613/09612 – अजमेर-अमृतसर-अजमेर स्पेशल
अजमेर से 8 नवंबर को और अमृतसर से 9 नवंबर को 1 द्वितीय स्लीपर श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

9. गाड़ी संख्या 02065/02066 – अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर स्पेशल
8 नवंबर को 1 वातानुकूलित कुर्सीयान और 1 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

10. गाड़ी संख्या 02996/02995 – अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा
अजमेर से 9 नवंबर को और बान्द्रा टर्मिनस से 10 नवंबर को 1 द्वितीय स्लीपर डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी

11. गाड़ी संख्या 08217/08218 – दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा
दुर्ग से 07.03.21 तक और अजमेर से 08.03.21 तक 1 फर्स्ट एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है

Published - November 6, 2021, 12:45 IST