Railway Jobs: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 339 अप्रेंटिस की कर रहा है भर्ती, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार 05 अक्टूबर, 2021 को या उससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeship.org के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 11, 2021, 10:11 IST
Uranium Corporation of India Recruitment for Apprentice Posts, 29th October is the last date

यह भर्ती अभियान संगठन में कुल 61 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. अगर आप कोरोना काल में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए अच्‍छा मौका है

यह भर्ती अभियान संगठन में कुल 61 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. अगर आप कोरोना काल में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये आपके लिए अच्‍छा मौका है

Railway Jobs: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने अपरेंटिस के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती अभियान SEC रेलवे के नागपुर डिवीजन में कुल 339 वैकेंसी को भरने के लिए शुरू किया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिसशिप की अवधि 12 महीने है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 05 अक्टूबर, 2021 को या उससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeship.org के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीखें

अधिसूचना संख्या: P/NGP/CDR/2021/26
अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख: 6 सितंबर, 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 6 सितंबर, 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख: 5 अक्टूबर, 2021

वैकेंसी डिटेल

यह भर्ती अभियान SEC रेलवे में कुल 339 अपरेंटिस पदों को भरेगा. इनमें से 298 वैकेंसी नागपुर डिवीजन के लिए हैं और बाकी 41 SEC रेलवे की मोतीबाग वर्कशॉप के लिए की जाएंगी. पोस्ट-वाइज वैकेंसी डिटेल पर एक नजर.

नागपुर डिवीजन

1) फिटर: 20 पद
2) कारपेंटर: 20 पद
3) वेल्डर: 20 पद
4) कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA): 90 पद
5) इलेक्ट्रीशियन: 40 पद
6) स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) / सचिवालय सहायक: 25 पद
7) प्लंबर: 15 पद
8) पेंटर: 15 पद
9) वायरमैन: 10 पद
10) इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 04 पद
11) मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस: 02 पद
12) डीजल मैकेनिक: 35 पद
13) अपहोल्स्टरर: 02 पद

मोतीबाग वर्कशॉप

1) फिटर: 20 पद

2) वेल्डर: 20 पद

3) स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी): 01 पद

योग्यता

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में ITI.

आयु सीमा: 15 से 24 वर्ष. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार लागू है.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा जो मैट्रिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत और ट्रेड में ITI अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.

स्टाइपेंड

नोटिफिकेशन के अनुसार चयनित उम्मीदवार निर्धारित दरों के अनुसार स्टाइपेंड पाने के लिए एलिजिबल होंगे.

आवेदन कैसे करें

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट apprenticeship.org के माध्यम से 05 अक्टूबर, 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

https://secr.indianrailways.gov.in/uploads/files/1631013494926-New%20doc%207%20Sep%202021%2015.44%20(2)-compressed.pdf

Published - September 11, 2021, 10:11 IST