QUAD Summit: पीएम की मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना पर जापान के प्रधानमंत्री से गुफ्तगू

QUAD Summit: इन नेताओं ने दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों की समीक्षा और अफगानिस्तान सहित वैश्विक तथा क्षेत्रीय विकास के मुददे पर विचार विमर्श किया

  • air india
  • Updated Date - September 24, 2021, 05:16 IST
QUAD Summit:  पीएम की मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना पर जापान के प्रधानमंत्री से गुफ्तगू

IMAGE: AIR, प्रधानमंत्री मोदी ने विनिर्माण, सूक्ष्‍म, छोटे, मझोले उद्यमों और कौशल विकास में परस्‍पर साझेदारी विकसित करने की आवश्यकता का भी उल्‍लेख किया. 

IMAGE: AIR, प्रधानमंत्री मोदी ने विनिर्माण, सूक्ष्‍म, छोटे, मझोले उद्यमों और कौशल विकास में परस्‍पर साझेदारी विकसित करने की आवश्यकता का भी उल्‍लेख किया. 

QUAD Summit: भारत और जापान ने मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना के सुचारू और समयबद्ध कार्यान्वयन में तेजी लाने के प्रयासों के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है. क्वाड नेताओं के शिखर सम्‍मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री सुगा योशीहिदे से इस परियोजना पर चर्चा की. दोनों प्रधानमंत्रियों ने अपनी पहली व्यक्तिगत मुलाकात पर खुशी व्यक्त की. मोदी ने वैश्विक महामारी के बीच तोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए प्रधानमंत्री सुगा को बधाई भी दी.

इन मुददों पर चर्चा

इन नेताओं ने दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों की समीक्षा की और अफगानिस्तान सहित वैश्विक तथा क्षेत्रीय विकास के मुददे पर विचार विमर्श किया.

उन्होंने स्वतंत्र, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति अपने संकल्‍प दोहराए. दोनों नेता रक्षा उपकरणों और प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए.

प्रधानमंत्री मोदी ने विनिर्माण, सूक्ष्‍म, छोटे, मझोले उद्यमों और कौशल विकास में परस्‍पर साझेदारी विकसित करने की आवश्यकता का भी उल्‍लेख किया.

Published - September 24, 2021, 05:10 IST