देश के इन रूट्स पर चलेंगी प्राइवेट ट्रेनें, जानिए क्या है रेलवे का प्लान

इंडियन रेलवेः शुरू हुई बिडिंग, IRCTC और MEIL ने लगाई है निजी ट्रेन के लिए बोली. रेलवे ने 12 ट्रेनों के साथ निजी ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है.

Private Train Project, Indian Railway, IRCTC, Mumbai, Delhi,MEIL

केंद्र सरकार दिल्ली से अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज के लिए बुलेट ट्रेन चलाने जा रही है

केंद्र सरकार दिल्ली से अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज के लिए बुलेट ट्रेन चलाने जा रही है

Indian Railway: प्राइवेट ट्रेन परियोजना के लिए बोलियां आज से खोली गई हैं. भारतीय रेलवे को मुंबई 2, दिल्ली 1 और दिल्ली 2 के लिए बोलियां मिली हैं. दो बोलीदाता (bidders), इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) और मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) बोलियों में भाग ले रहे हैं. इन तीन समूहों में लगभग 30 जोड़ी ट्रेन सेवाएं और तकरीबन 7200 करोड़ रुपये का निवेश होगा. रेलवे ने 12 ट्रेनों के साथ निजी ट्रेन संचालन शुरू करने की योजना बनाई है. इस योजना को मार्च 2023 तक शुरू करने की उम्मीद है. इसके साथ ही 2027 तक रेलवे की ऐसी 151 सेवाओं को लाने की भी योजना है.

30 हजार करोड़ का प्राइवेट निवेश

प्राइवेट ट्रेन परियोजना में पहली बार रेल नेटवर्क पर पैसेंजर ट्रेनों को चलाने के लिए 30,000 करोड़ रुपये के निजी निवेश की परिकल्पना की गई है. इस बोली प्रक्रिया में अब तक मुंबई और दिल्ली के समूहों ने सबसे ज्यादा रुचि दिखाई है.

अलग अलग मार्गों के लिए लगी बोली

अब तक जिन मार्गों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं उनमें मुंबई-दिल्ली, दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-ऋषिकेश, दिल्ली-साबरमती, मुंबई-शिरडी, दादर-अहमदाबाद, मुंबई-इंदौर और दिल्ली-काठगोदाम शामिल हैं.

रेलवे के मुताबिक बोलियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी और जल्द ही टेंडर जारी कर दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक एक बोलीदाता ने रेलवे के साथ 10 फीसद से अधिक राजस्व हिस्सेदारी का हवाला दिया है, वहीं दूसरे ने बमुश्किल 1 फीसद से कम हिस्सेदारी की पेशकश की है. यह परियोजना अधिकतम राजस्व हिस्सेदारी की पेशकश करने वाले बोलीदाता को मिलेगी.

विश्व स्तरीय ट्रेन चलाने की कोशिश

रेल मंत्रालय ने 12 समूहों में 151 ट्रेनों (रेक) को शामिल करने के लिए निजी भागीदारी के लिए बोलियां आमंत्रित की है. रेलवे ने बताया कि व्यापक चर्चा के बाद पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत पैसेंजर ट्रेनों के लिए बोली को खोला गया है.

PPP स्कीम के तहत रेलवे की योजना विश्व स्तरीय ट्रेनें चलाने की है. शुक्रवार को संसद में एक सवाल के जवाब में, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मौजूदा यात्री ट्रेन सेवाएं PPP ट्रेन सेवाओं के संचालन से प्रभावित नहीं होंगी.

Published - July 24, 2021, 05:50 IST