हैचबैक कारों को पीछे छोड़ एसयूवी बनी लोगों की पहली पसंद

पेट्रोल की कीमतों में तेजी के बावजूद SUV की बिक्री में बढ़ोतरी देखी जा रही है जबकि हैचबैक कारें ईंधन की बचत के मामले में सबसे आगे हैं.

SUV, society of indian automobile manufacturers, siam, suv, creta, MG hector, Hyundai, maruti, new mg hector

इसके बावजूद लोग एसयूवी पसंद कर रहे हैं. गत 5 वर्षों में एसयूवी की बिक्री तेजी से बढ़ी है. सितंबर में बिक्री के आंकड़ों पर नजर डाले तो यात्री वाहनों में सबसे ज्यादा एसयूवी की बिक्री हुई

इसके बावजूद लोग एसयूवी पसंद कर रहे हैं. गत 5 वर्षों में एसयूवी की बिक्री तेजी से बढ़ी है. सितंबर में बिक्री के आंकड़ों पर नजर डाले तो यात्री वाहनों में सबसे ज्यादा एसयूवी की बिक्री हुई

कोरोना महामारी के बाद लोग बस या ट्रेन में सफर करने के बजाए स्वयं के वाहन में यात्रा करना ज्यादा सुरक्षित समझ रहे हैं और इसी के चलते चार पहिया वाहनों की बिक्री में तेजी आई है. चार पहिया वाहनों में भी सबसे ज्यादा लोग एसयूवी कारों को लेना पसंद कर रहे हैं. पहले जहां हैचबैक कारें लोगों की पहली पसंद होती थीं, वहीं अब उनकी जगह एसयूवी ले रही हैं. आश्चर्य की बात तो यह है कि पेट्रोल की कीमतों में तेजी के बावजूद SUV की बिक्री में बढ़ोतरी देखी जा रही है जबकि हैचबैक कारें ईंधन की बचत के मामले में सबसे आगे हैं.

इसके बावजूद लोग एसयूवी पसंद कर रहे हैं. गत 5 वर्षों में एसयूवी की बिक्री तेजी से बढ़ी है. सितंबर में बिक्री के आंकड़ों पर नजर डाले तो यात्री वाहनों में सबसे ज्यादा एसयूवी की बिक्री हुई. जुलाई से लेकर सितंबर तक सिडान तथा हैचबैक कारों की बिक्री घटी है.

सबसे ज्यादा एसयूवी हो रही लॉन्च

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एसयूवी के प्रति ऐसा क्रेज पहली बार देखा जा रहा है. इन दिनों लगभग हर कार कंपनी ने बाजार में अपनी एसयूवी लॉन्च कर रही हैं और सभी कंपनियों के बिक्री के आंकड़ों में एसयूवी पहले पायदान पर हैं. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (society of indian automobile manufacturers- SIAM-सियाम) के आंकड़ों पर नजर डालें तो सितंबर 2021 में 87720 एसयूवी बिकी जबकि 2021-22 की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा बढ़कर 3,67,457 पर पहुंच गया.

बिक्री में तेजी का कारण एसयूवी के गिरते दाम

ऑटोमोबाइल बाजार में एसयूवी की बिक्री में तेजी का कारण इसके गिरते दाम हैं. सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों की बात करें तो ये 6 लाख रुपये से शुरू हो जाती हैं, और 10 लाख रुपये तक जाती हैं. इसी कीमत में हैचबैक कारें भी आ जाती हैं तो लोगों का मानना है कि वह हैचबैक कारें क्यों लें जब एसयूवी इस कीमत में आ रही हैं. इसके अलावा एसयूवी का लुक और उसका डिजाइन लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है.

एसयूवी की लंबी वेटिंग, फिर भी इंतजार कर रहे लोग

ऑटोमोबाइल बाजार से जुड़े कुछ जानकारों का कहना है कि ऐसा नहीं है कि लोग सिर्फ 10 लाख रुपए की कीमत के अंदर वाली एसयूवी खरीद रहें हैं. 10 लाख रुपए से अधिक कीमत वाली एसयूवी में भी अत्याधिक डिमांड बनी हुई है. हुंडई क्रेटा और महिंद्रा थार, किआ और एमजी की कारें एसयूवी सेगमेंट में आती हैं. वर्तमान में सबसे ज्यादा सड़कों पर एमजी हेक्टर, हुंडई क्रेटा नजर आएंगी. इतना ही नहीं लोग लंबी वेटिंग होने के बाद भी इंतजार करने को तैयार हैं.

Published - October 17, 2021, 11:51 IST