अमेरिका के लिए आज उड़ान भरेंगे प्रधानमंत्री, जानें यात्रा का महत्‍व

PM's US visit: मोदी पहली बार राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद क्वाड नेताओं की व्यक्तिगत रूप से बैठक होगी

  • Team Money9
  • Updated Date - September 22, 2021, 11:56 IST
PM's US visit:

image: PBNS, मोदी शुक्रवार को अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्यक्तिगत रूप से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. दोनों देश अफगानिस्तान की स्थिति, बढ़ते कट्टरवाद और आतंकवाद, हिंद प्रशांत क्षेत्र, साइबर सुरक्षा, कोविड टीकाकरण पहल और अन्य बातों के अलावा जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों के बारे में विचार विमर्श करेंगे.

image: PBNS, मोदी शुक्रवार को अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्यक्तिगत रूप से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. दोनों देश अफगानिस्तान की स्थिति, बढ़ते कट्टरवाद और आतंकवाद, हिंद प्रशांत क्षेत्र, साइबर सुरक्षा, कोविड टीकाकरण पहल और अन्य बातों के अलावा जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों के बारे में विचार विमर्श करेंगे.

PM’s US visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरीका की तीन दिन की यात्रा पर आज रवाना होंगे. उनकी इस यात्रा का विशेष महत्व है. मोदी पहली बार अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद क्वाड नेताओं की व्यक्तिगत रूप से बैठक होगी. प्रधानमंत्री कल यानि गुरुवार को अमरीका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ विचार विमर्श करेंगे. इसके बाद वे अमरीकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. 

द्विपक्षीय वार्ता

मोदी शुक्रवार को अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्यक्तिगत रूप से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. दोनों देश अफगानिस्तान की स्थिति, बढ़ते कट्टरवाद और आतंकवाद, हिंद प्रशांत क्षेत्र, साइबर सुरक्षा, कोविड टीकाकरण पहल और अन्य बातों के अलावा जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों के बारे में विचार विमर्श करेंगे.

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के बीच वाशिंगटन में व्यक्तिगत रूप से होने वाली बातचीत में व्यापार, निवेश, रक्षा और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर बातचीत होने की संभावना है.

श्रृंगला ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत में अफगानिस्तान की स्थिति सहित प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दों के अलावा कट्टरवाद और आतंकवाद से निपटने के बारे में भी बातचीत हो सकती है.

अमरीका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच क्वाड सुरक्षा के बारे में भी शुक्रवार को व्यक्तिगत रूप से पहली बार चर्चा होगी.

राष्ट्रपति बाइडेन, प्रधानमंत्री मोदी, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ व्हाइट हाउस में बातचीत की मेजबानी करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. वे उस दिन के पहले वक्ता होंगे और वैश्विक समुदाय उनका भाषण सुनने के लिए काफी उत्सुक है.

Published - September 22, 2021, 11:56 IST