PM SVANidhi का कमाल! छोटे कारोबारियों को मिला फिर से खड़े होने का मौका

प्रधानमंत्री स्व-निधि से छोटे दुकानदारों को काफी लाभ पहुंचा है. यूपी के कई छोटे कारोबारियों को इस योजना का लाभ मिला है, जिससे वह फिर खड़े हो सके हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 28, 2021, 04:43 IST
pm svanidhi scheme helping small entrepreneurs in covid times

PM SVANidhi योजना के तहत अब तक 2,278.29 करोड़ रुपये के 23 लाख लोन वितरित किए जा चुके हैं

PM SVANidhi योजना के तहत अब तक 2,278.29 करोड़ रुपये के 23 लाख लोन वितरित किए जा चुके हैं

कोरोना काल में रेहड़ी-पटरी लगाने वाले छोटे कारोबारियों के सामने जब रोजगार का संकट खड़ा हुआ, तो केंद्र सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाया. कारोबारियों को प्रधानमंत्री स्व-निधि (PM SVANidhi) योजना से राहत मिली. इस योजना के तहत सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी लगाने वाले कारोबारियों को आजीविका दोबारा शुरू करने के लिए आसानी से कर्ज मुहैया कराया जा रहा है.

योजना अपने उद्देश्य में सफल रही है और छोटे दुकानदारों को इससे काफी लाभ पहुंचा है. यूपी के कई छोटे कारोबारियों को इस योजना का लाभ मिला है, जिससे वह दोबारा खड़े हो सके हैं.

छोटे कारोबारियों ने शुरू किया रोजगार

बाराबंकी जिले के राजेश जायसवाल बताते हैं कि अचानक आए कोरोना संकट ने रोजगार छीन लिया था. धीरे-धीरे उनके बचे हुए पैसे भी खत्म हो गए. उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वे रोजगार दोबारा शुरू कर सकें. सब तरफ से निराश हो चुके राजेश को जब पीएम स्व-निधि योजना के बारे में पता चला, तो उन्होंने इस योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर दिया.

राजेश बताते हैं कि कोरोना से पहले वे पान की दुकान चलाते थे, लेकिन कोरोना के आते ही दुकान चलनी बंद हो गई. आर्थिक स्थिति भी काफी बिगड़ गई थी. इस बीच दुकान पर एक ग्राहक ने ही उन्हें स्व-निधि योजना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने बैंक में फॉर्म भरकर जमा किया और 10 हजार का लोन मिल गया. अब वह नए सिरे से अपना रोजगार चला रहे हैं.

राजेश की ही तरह रीपदम सिंह भी बताते हैं कि एक रोज नगरपालिका की ओर से स्व-निधि योजना के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने 10 हजार के लोन के लिए अप्लाई किया और उन्हें लोन तुरंत वह मिल गया.

इस बारे में बाराबंकी परियोजना अधिकारी सौरभ त्रिपाठी बताते हैं कि यह बहुत महत्वपूर्ण योजना है. जिनका छोटा रोजगार है और उन्हें छोटे पूंजी की आवश्यकता है, इसके जरिए उन्हें मदद मिलती है. कर्ज की पूंजी उनके खाते में डायरेक्ट पहुंचती है. उन्होंने बताया कि बाराबंकी में 2022 तक 5800 रेहड़ी वालों को योजना के जरिए मदद उपलब्ध कराने का लक्ष्य है.

जून 2020 में PM SVANidhi की हुई शुरुआत

बता दें कि आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने 1 जून, 2020 को पीएम स्व-निधि योजना की शुरुआत की थी. योजना का उद्देश्य देशभर के लगभग 50 लाख स्ट्रीट विक्रेताओं को एक वर्ष की अवधि के लिए बिना किसी गारंटी (गैर जमानती) के 10 हजार रुपये तक का कर्ज उपलब्ध कराना है.

लोन का नियमित रूप से भुगतान करने पर प्रति वर्ष सात प्रतिशत की दर से ब्याज सहायता और निर्धारित डिजिटल लेन-देन करने पर प्रतिमाह 100 रुपये तक का कैशबैक प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता है. इसके अलावा, समय पर या पहले कर्ज का भुगतान करने पर विक्रेता अगली बार के लिए अधिक लोन प्राप्त करने का पात्र बन जाएगा. इस योजना के तहत अब तक 2,278.29 करोड़ रुपये के 23 लाख लोन वितरित किए जा चुके हैं.

Published - August 28, 2021, 04:43 IST