पीएम मोदी 25 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे. वे रिंग रोड-2 के किनारे मेहंदीगंज कल्लीपुर में जनसभा को सम्बोधित करने के पहले नागरिकों को 5,229 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का सौगात भी देंगे. इससे वाराणसी ही नही पूरा पूर्वांचल लाभान्वित होगा.
आर्थिक विकास का मॉडल बन गई है वाराणसी
शनिवार को सर्किट हाउस में ये जानकारी मीडिया को दी है. पत्रकारों को बताया गया कि प्रधानमंत्री जब भी अपने संसदीय क्षेत्र में आते हैं, इलाके को सौगात जरूर देते है. उनके चिंतन में काशी रहती है. कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में भी प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से सतत संवाद करते रहे. प्रधानमंत्री के प्रयास से पांच हजार साल पुरानी काशी, जिसे प्रधानमंत्री मेरी काशी कहते हैं, आर्थिक विकास का माडल देश में बन गई है. कोरोना काल का उल्लेख करते हुए बताया कि देश में प्रधानमंत्री के दूरदर्शी निर्णय का नतीजा है कि पूरे देश में 100 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है. इसके पहले देश में महामारी का एक टीका 37 साल बाद आया था. 70 साल तक देश निरीह बना रहा. आज पूरे दुनिया में ताकतवर भारत की अलग पहचान है.
पीएम के चिंतन में रहता काशी का विकास
काशी क्षेत्र के अध्यक्ष ने पीएम मोदी के हाथों लोकार्पित होने वाली योजनाओं के बारे में बताया. प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर कांग्रेस के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास आरोप लगाने के सिवा कुछ नहीं बचा है. प्रधानमंत्री के चिंतन में काशी का विकास ही रहता है. कठिन हालात में भी पीएम मोदी काशी से सतत जुड़े रहते हैं. कुछ लोग चुनाव के समय मंदिर में जाते हैं, टीका लगाते हैं, भगवा धारण करते हैं. चर्च में क्रास पहनते हैं. जनता भी अब ऐसे आडम्बर को पहचान गई है.
भारत में हो रहा है सर्वाधिक वैक्सीन उत्पादन
वार्ता में कन्नौज के सांसद और काशी क्षेत्र के प्रभारी सुब्रत पाठक ने बताया कि कोरोना काल के चलते लंबे समय बाद प्रधानमंत्री की जनसभा हो रही है. कोरोना काल का उल्लेख कर कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच और त्वरित निर्णय का नतीजा है कि वैक्सीन उत्पादन में भारत दुनिया में सबसे बड़ा देश बन गया है. दो दिन पहले ही देश में टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ पार कर चुका है. कोरोना के समय दूसरे देशों के साथ विपक्षी दल भी वैक्सीन को लेकर सवाल उठा रहे थे. इसको लेकर देश में तमाम तरह का भ्रम फैलाया गया. पीएम मोदी के अगुवाई में देश महामारी पर नियंत्रण पाने में सफल रहा. वार्ता में जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, सुशील त्रिपाठी, धर्मेन्द्र सिंह, मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर भी मौजूद रहे.