75th Independence Day: पीएम ने किया गति शक्ति योजना का ऐलान, जानिए क्या है प्लान

Gati Shakti Yojana: नेशनल मास्टर प्लान औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ हवाईअड्डों, नई सड़कों, रेल योजनाओं सहित यातायात की व्यवस्था सुधारेगा.

pm modi announces gati shakti yojana, 100 lakh crore master plan for infrastructure development

पीएम ने कहा कि गतिशक्ति एक राष्ट्रीय मास्टर प्लान होगा, जो देश में समग्र बुनियादी ढांचे का आधार रखेगा और अर्थव्यवस्था को समग्र रूप से गति देगा

पीएम ने कहा कि गतिशक्ति एक राष्ट्रीय मास्टर प्लान होगा, जो देश में समग्र बुनियादी ढांचे का आधार रखेगा और अर्थव्यवस्था को समग्र रूप से गति देगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 100 लाख करोड़ रुपये की महत्वकांक्षी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए ‘पीएम गति शक्ति योजना’ शुरू किए जाने की घोषणा की है. नेशनल मास्टर प्लान के तहत औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ हवाईअड्डों, नई सड़कों और रेल योजनाओं सहित यातायात की व्यवस्था को दुरूस्त करेगा. इसके जरिए युवाओं के लिए रोजगार के नए मौके भी तैयार हो सकेंगे.

प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत को आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ ढांचागत क्षेत्र के लिए समग्र रुख की जरूरत है. इस दिशा में जल्द ही गतिशक्ति- राष्ट्रीय मास्टर प्लान योजना शुरू की जाएगी.’ उन्होंने कहा कि 100 लाख करोड़ रुपये की योजना देश के लाखों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी.

पीएम ने कहा कि गतिशक्ति एक राष्ट्रीय मास्टर प्लान होगा, जो देश में समग्र बुनियादी ढांचे का आधार रखेगा और अर्थव्यवस्था को समग्र रूप से गति देगा. उन्होंने कहा, ‘यह उद्योग की उत्पादकता को बढ़ाएगा और देश के स्थानीय विनिर्माताओं को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी होने में मदद करेगा.’

मोदी ने कहा कि इसके अलावा यह भविष्य के अर्थिक क्षेत्रों के विकास की संभावनाओं का रास्ता खोलेगा. करीब 90 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को अत्याधुनिक नवाचार और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए वैश्विक स्तर के उत्पादों के विनिर्माण के लिए साथ मिलकर आगे आना होगा. विकास को आगे बढ़ाने के लिए देश को विनिर्माण और निर्यात पर ध्यान देने की जरूरत है.

Published - August 15, 2021, 07:30 IST