PM Awas Yojana: सपनों का आशियाना बनाने में अगर पैसों की कमी आड़े आ रही है, तो चिंता करने की बात नहीं है. आपका यह सपना PM Awas Yojana के तहत पूरा हो सकता है. इस योजना का फायदा उन व्यक्तियों को होगा जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा मध्यम वर्ग से हैं या जिनके पास खुद का घर नहीं है. इस योजना के तहत उनको खुद के घर दिए जाएंगे.
इस योजना के चलते यदि कोई व्यक्ति घर खरीदता है, तो उसे होम लोन के ब्याज दर पर 2.67 लाख की सब्सिडी दी जाएगी. उत्तर प्रदेश में इस योजना का सबसे अधिक फायदा यह है कि सरकार वहां मकान सस्ते दरों पर उपलब्ध करवाएगी.
उत्तर प्रदेश में 3516 घरों के लिए आवेदन प्रदान किए गए हैं, जो कि उत्तर प्रदेश राज्य के 19 शहरों में स्थित है. इन मकानों को केवल 300000 सालाना वेतन वाले गरीब परिवार खरीद पाएंगे. जिनकी आय 300000 से कम होगी वही इस मकान के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने पहले मकान की किस्त अदा करने का समय 5 वर्ष तक दिया था, लेकिन अब 3 वर्ष कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के चलते दिल्ली में केंद्रीय सभी कृषि एवं निगरानी समिति की बैठक में 3.61 लाख घरों को निर्माण की मंजूरी दी गई है. कुल 7.35 लाख करोड़ रुपए सरकार की तरफ से घरों के निर्माण के लिए खर्च किया जाएगा.
सरकार खर्च से गरीब परिवारों को उनका अपना घर दे पाएगी. इस राशि में से 1.81 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने प्रदान किए हैं जिसमें से 96067 करोड़ रुपये राशि अब तक दी जा चुकी है.
इस योजना की ऑनलाइन प्रक्रिया आप घर बैठे भी कर सकते हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट खोलनी पड़ेगी.
वेबसाइट खोलने के बाद आपको एक पेज दिखाई देगा जिसमें सारे विकल्प होंगे. 59 विकल्पों में से सीनियर असेसमेंट का चुनाव करें. जैसे ही क्लिक करेंगे तो उसमें आप को कुछ और विकल्प भी दिखाई देंगे. जैसे for slum dwellers का चयन करेंगे यदि किसी और जगह से हो तो benefit under three components को चुनेंगे.
जो भी ऑप्शन का चयन आप करते हो उससे एक नया पेज खुल जाएगा. जिसमें आप से आपका आधार कार्ड या आपका कोई और दस्तावेज मांगा जाएगा. आपको ब्लॉक में अपने आधार कार्ड या किसी भी आईडी संख्या को भरना होगा.
यदि आपके पास आधार कार्ड है तो आप आधार कार्ड पर क्लिक करके उसमें अपने 12 अंकों की संख्या भरेंगे तथा आपको यह बात ध्यान रखनk पड़ेगी आधार कार्ड पर दिया गया आपका नाम ठीक होना चाहिए.
यदि आपके पास अन्य दस्तावेज है तो आप अन्य दस्तावेज पर क्लिक करेंगे और उस पर दी गई संख्या को और नाम को ध्यान पूर्वक भरेंगे. आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज डालते समय उसमें कोई स्पेस मत छोड़ें और फिर नीचे बैक बटन पर क्लिक कर दें.
आपके द्वारा दी गई जानकारी सही होगी जैसे कि आपका आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज की जानकारी पर आपका नाम सही हुआ तो आपके सामने एक पेज और खुल जाएगा. जो आवेदन फोरम खुलेगा उसमें आप को अपनी सभी जानकारी भरनी होगी.
आखिर में जो अक्षर आएंगे उसे देखकर वैसे ही लिखने के बाद उसे सुरक्षित कर दें. अगर आप अपना फोरम सही से जमा करेंगे तो एक रजिस्ट्रेशन नंबर आपके फोन नंबर पर आएगा. जिसे आप अपने पास सुरक्षित रखें ताकि वर्तमान में आप अपने आवेदन फार्म की स्थिति देख पाएंं.
प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित सूचना प्राप्त करने के लिए आप निम्नलिखित नंबर पर कॉल कर सकते हैं.