Petrol Prices Today 3rd August: पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुआ बदलाव, यहां देखें रेटलिस्‍ट

Petrol Prices Today 3rd August: बिना किसी बदलाव के, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल और डीजल 101.84 रुपये और 89.87 रुपये पर बिक रहा है.

credit card, Fuel price, petrol, diesel, indian oil, citi bank, fuel surcharge

 2020-21 में, उत्पाद शुल्क संग्रह 3.89 लाख करोड़ रुपये था और 2019-20 में यह 2.39 लाख करोड़ रुपये था

 2020-21 में, उत्पाद शुल्क संग्रह 3.89 लाख करोड़ रुपये था और 2019-20 में यह 2.39 लाख करोड़ रुपये था

Petrol Prices Today 3rd August: आज लगातार 17वें दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की कीमत स्थिर बनी हुई है. तेल कंपनियों की ओर से इसमें कोई फेरबदल नहीं किया गया है. पेट्रोल की कीमतें लगातार 17वें दिन और डीजल लगातार 18वें दिन स्थिर बने हुए है. देश के सबसे बड़े फ्यूल रिटेलर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, पेट्रोल की कीमतों ने शनिवार, 17 जुलाई को 30 पैसे की वृद्धि के बाद देश भर में एक नया रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू लिया था. दो महीनो से बढ़ते हुए कीमतों का आम जनता की जेब पर खासा असर पड़ रहा है, हालाँकि पिछले दो हफ़्तों में थोड़ी रहत मिली है.

देश के सबसे बड़े ऑटो फ्यूल रिटेलर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, दिल्ली में आज मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये प्रति लीटर है, और डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में आज पेट्रोल 107.83 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 102.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल सैकड़ों तक पहुंच गया है. पेट्रोल की कीमत 102.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.39 रुपये प्रति लीटर है. बड़े मेट्रो शहरों के मुकाबले मुंबई में फ्यूल की कीमतें सबसे अधिक हैं.

ओपेक के कच्चे उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक समझौते पर पहुंचने के साथ, तेल की कीमतें नरम रहने की उम्मीद है. फ़िलहाल अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतें निचले स्तर पर कारोबार कर रही हैं. इसीलिए यह अनुमान लगाया गया है कि इस महीने पेट्रोल और डीजल की कीमतें नीचे जा सकती हैं और एक लंबे अंतराल के बाद भारत में ईंधन की कीमतों में वास्तव में गिरावट का रास्ता बना सकता है.

जानें प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहर का नाम

पेट्रोल रुपये/लीटर

डीजल रुपये/लीटर

 दिल्ली

 101.84

 89.87

मुंबई

 107.83

 97.45

कोलकाता

 102.08

 93.02

चेन्नई

 102.49

 94.39

बेंगलुरु

 105.25

 95.26

हैदराबाद 

 105.83

 97.96

भोपाल

 110.19

 98.67

पटना

 104.25

 95.51

लखनऊ

 98.92

 90.26

जयपुर

 108.71

 99.02

जुलाई 17 की वृद्धि के बाद, पेट्रोल 11.15 रुपये तक बढ़ गया है और डीजल 10.80 की बढ़त पर है. वेस्ट बंगाल चुनाव के बाद यानि 4 मई के बाद फ्यूल की दरें बढ़ने लगी थीं तबसे कीमतों में 17 जुलाई को 41वीं बढ़ोतरी थी. जुलाई महीने में 9 बार बढ़े है पेट्रोल और डीजल के दाम. जून में कीमतों में कुल 16 बार बढ़ोतरी की गई थी.और सिर्फ इस साल की बात करें तो अब तक कीमत में 46% का उछाल आया है. पेट्रोल-डीजल की महंगाई के पीछे कच्चे तेल की उछलती कीमतों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये से ऊपर

राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, ओडिशा, मणिपुर, लद्दाख, बिहार, पंजाब सहित लगभग 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल की कीमतें पहले ही 100 रुपये को पार कर चुकी हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में देश का सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल है. इदौर, भोपाल, ग्वालियर, जैसलमेर, जयपुर, बांसवाड़ा, रत्नागिरी, परभणी और औरंगाबाद भी कुछ ऐसे शहर हैं जहां ऑटो ईंधन की कीमत सबसे ज्यादा है. अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों और विदेशी विनिमय दरों के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं.

टैक्स में अंतर के कारण कीमतें अलग अलग होती हैं

लोकल टैक्स जैसे वैट(VAT) और माल ढुलाई शुल्क (frieght charges) के वजह से हर राज्य के पेट्रोल और डीजल क दाम अलग अलग होते हैं. पेट्रोल के दामों में 60% और डीज़ल के दामों में 54% सेंट्रल और स्टेट टैक्स होता है. केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32.90 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क वसूलती है. राजस्थान और मध्य प्रदेश पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक VAT लगातें है.

Published - August 3, 2021, 09:40 IST