Petrol Diesel Price: जानिए आपके शहर में आज किस भाव बिक रहा है पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Price, 16 October 2021: दिल्ली में शनिवार को एक लीटर पेट्रोल 105.49 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.22 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

Troubled by rising oil prices, this way you can get 71 liters of free petrol-diesel

इस कार्ड पर आपको 1,000 रुपये की सालाना फीस देनी पड़ती है.

इस कार्ड पर आपको 1,000 रुपये की सालाना फीस देनी पड़ती है.

Petrol Diesel Price, 16 October 2021: कच्चे तेल की कीमतें शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुईं. शुक्रवार को क्रूड ऑयल WTI 1.50 फीसद या 1.22 डॉलर की बढ़त के साथ 82.53 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. वहीं, ब्रेंट ऑयल 1 फीसद या 0.84 डॉलर की बढ़त के साथ 84.84 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. वहीं, देश में आज पेट्रोल और डीजल दोनों उत्पादों की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है.

बेंगलुरु की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 109.16 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 100 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. हैदराबाद की बात करें, तो यहां पेट्रोल 109.73 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 102.80 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.

कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल 106.10 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 97.33 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. चेन्नई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 102.70 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 98.59 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक लीटर पेट्रोल 105.49 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.22 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 111.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 102.15 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

यहां बता दें कि क्रूड ऑयल की वैश्विक कीमत के आधार पर सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट करती हैं. आप SMS के जरिए भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर SMS करना होगा.

Published - October 16, 2021, 01:55 IST