Petrol Diesel Rate Today 15 Oct 2021: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग, यहां चेक करें रेट लिस्‍ट

Petrol Diesel Rate Today 15 Oct 2021: अक्टूबर माह के शुरुआती 15 दिनों में पेट्रोल जहां 3.50 रुपये महंगा और डीजल 4.00 रुपये महंगा हो चुका है.

credit card, Fuel price, petrol, diesel, indian oil, citi bank, fuel surcharge

 2020-21 में, उत्पाद शुल्क संग्रह 3.89 लाख करोड़ रुपये था और 2019-20 में यह 2.39 लाख करोड़ रुपये था

 2020-21 में, उत्पाद शुल्क संग्रह 3.89 लाख करोड़ रुपये था और 2019-20 में यह 2.39 लाख करोड़ रुपये था

Petrol Diesel Rate Today 15 Oct 2021: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. गुरुवार के बाद अब शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ गए हैं. दिल्ली में शुक्रवार को इंडियन ऑयल के पंप पर एक लीटर पेट्रोल 105.14 और डीजल 93.87 रुपये में मिल रहा है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल करीब 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल करीब 38 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है. इसका सीधा झटका आम आदमी को लगा है. अक्टूबर माह के शुरुआती 15 दिनों में पेट्रोल जहां 3.50 रुपये महंगा हो हुआ है, वहीं डीजल 4.00 रुपये महंगा हो चुका है. इस महीने की पहली तारीख को पेट्रोल जहां 25 पैसे व डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था.

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में आज पेट्रोल के दाम में क्रमश: 35 पैसे, 34 पैसे, 33 पैसे और 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल का दाम क्रमश: 35 पैसे प्रति लीटर, 38 पैसे, 35 पैसे और 33 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है.

दिल्ली में शुक्रवार को एक लीटर पेट्रोल 105.14 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 111.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 101.78 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

कोलकाता में शुक्रवार को पेट्रोल 105.76 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 96.98 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. चेन्नई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 102.4 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 98.26 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.

पटना की बात करें, तो यहां पेट्रोल 108.44 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 100.43 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. उधर बेंगलुरु की बात करें, तो यहां शुक्रवार को पेट्रोल 108.8 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 99.63 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

भोपाल की बात करें, तो यहां शुक्रवार को पेट्रोल 113.73 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 103.03 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 102.15 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.31 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.

Published - October 15, 2021, 10:03 IST