Petrol Price Today: गिर सकते हैं पेट्रोल-डीजल के भाव, जानिए देश में अभी क्या हैं कीमतें

Petrol Diesel Rates Today: गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के भाव यथावत बने रहे. इससे पहले बुधवार को दोनों की कीमतों में 15-15 पैसे की गिरावट आई थी

petrol diesel prices likely to go down in coming days, here's why

image: pixabay, डीजल की बिक्री में अगस्त 2019 की बिक्री की तुलना में 9.8% की गिरावट देखी गई. यह अगस्त 2020 की तुलना में 15.9% अधिक थी. अगस्त 2021 में, बिक्री 49.4 लाख टन थी. डीजल देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ईंधन में से एक है.

image: pixabay, डीजल की बिक्री में अगस्त 2019 की बिक्री की तुलना में 9.8% की गिरावट देखी गई. यह अगस्त 2020 की तुलना में 15.9% अधिक थी. अगस्त 2021 में, बिक्री 49.4 लाख टन थी. डीजल देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ईंधन में से एक है.

Petrol Price Today, 2 September 2021: पेट्रोल का निर्यात करने वाले देशों (OPEC) के बीच उत्पादन बढ़ाने को लेकर सहमति बनने से क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. ओपेक और सहयोगी देशों ने बुधवार को बैठक कर 1 अक्टूबर से प्रतिदिन 4,00,000 बैरल तेल उत्पादन बढ़ाने की पहले की योजना पर सहमति जताई थी.

इसके चलते क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है. पेट्रोल-डीजल के दाम घटने की भी उम्मीद है. क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव गुरुवार शाम 0.57 फीसद या 0.39 डॉलर की बढ़त के साथ 68.98 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट ऑयल 0.64 प्रतिशत या 0.46 डॉलर की बढ़त के साथ 72.05 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया.

हालांकि, देश में गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के भाव यथावत बने हुए हैं. इससे पहले बुधवार को पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 15-15 पैसे की गिरावट आई थी.

टॉप-10 शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्‍ली

101.34

88.77

मुंबई

107.39

96.33

कोलकाता

101.72

91.84

चेन्‍नई

99.08

93.38

बेंगलुरु

104.84

94.19

रांची

96.31

93.71

पटना

103.89

94.65

भोपाल

109.77

97.57

लखनऊ

98.43

89.15

चंडीगढ़

97.53

88.48

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को एक लीटर पेट्रोल 101.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.77 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.39 रुपये प्रति लीटर है, तो डीजल 96.33 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. चेन्नई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 99.08 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 93.38 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. कोलकाता में गुरुवार को पेट्रोल 101.72 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 91.84 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.

भोपाल की बात करें, तो यहां गुरुवार को पेट्रोल 109.77 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 97.57 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. रांची में गुरुवार को पेट्रोल 96.31 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 93.71 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

उधर बेंगलुरु की बात करें, तो यहां गुरुवार को पेट्रोल 104.84 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.19 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. पटना में गुरुवार को पेट्रोल 103.89 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 98.43 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.15 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. चंडीगढ़ की बात करें, तो यहां पेट्रोल 97.53 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.48 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

Published - September 2, 2021, 05:15 IST