Petrol-Diesel Price: लगातार 31वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में नहीं हुआ बदलाव, यहां चेक करें पूरी रेट लिस्‍ट

Petrol-Diesel Price: सरकार ने भी साफ कर दिया है कि वह ईंधन पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती नहीं करेगी.

Petrol-Diesel prices, Petrol Price, Diesel price, Today Petrol-Diesel price, Petrol-Diesel rate, Petrol rate today, Diesel rate today, Petrol price hike, Crude oil price, Latest Petrol price

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में नरमी के कारण घरेलू बाजार में फ्यूल के भाव स्थिर बने हुए हैं. ईंधन की कीमतें 18 जुलाई से स्थिर हैं

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में नरमी के कारण घरेलू बाजार में फ्यूल के भाव स्थिर बने हुए हैं. ईंधन की कीमतें 18 जुलाई से स्थिर हैं

Petrol-Diesel Price: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 31वें दिन यानी मंगलवार को भी स्थिर रहीं. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से बुधवार 4 अगस्त को जारी किए गए भाव में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यही कारण है कि सभी शहरों में ईंधन का रेट पहले की ही तरह बना हुआ है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का रेट 101.84 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल का भाव 89.87 रुपये प्रति लीटर है. दरअसल, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में नरमी के कारण घरेलू बाजार में फ्यूल के भाव स्थिर बने हुए हैं. ईंधन की कीमतें 18 जुलाई से स्थिर हैं. मुंबई में पेट्रोल के भाव 107.83 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत भी 97.45 रुपये है. बता दें कि सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गई है.

अभी भी रिकॉर्ड स्तर पर हैं पेट्रोल-डीजल के भाव

ईंधन की कीमतों में बदलाव नहीं होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price) रिकॉर्ड स्तर पर बने हुए हैं. जानकारों की मानें तो अभी ईंधन की कीमतों में बदलाव की उम्मीद नहीं की जा सकती है. वहीं सरकार ने भी साफ कर दिया है कि वह ईंधन पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती नहीं करेगी.

जानें प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहर का नाम

पेट्रोल रुपये/लीटर

डीजल रुपये/लीटर

 दिल्ली

 101.84

 89.87

मुंबई

 107.83

 97.45

कोलकाता

 102.08

 93.02

चेन्नई

 102.49

 94.39

बेंगलुरु

 105.25

 95.26

हैदराबाद 

 105.83

 97.96

भोपाल

 110.19

 98.67

पटना

 104.25

 95.51

लखनऊ

 98.92

 90.26

जयपुर

 108.71

 99.02

एक मैसेज से जाने अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव

आप घर बैठे सिर्फ एक SMS की मदद से अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price) पता कर सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अगर आप अपने शहर का कोड नहीं जानते हैं तो शहर का कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा. BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222, SMS भेज सकते हैं. HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं.

Published - August 17, 2021, 05:04 IST