Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतें Petrol-Diesel Price पिछले कुछ दिनों से बरकरार हैं. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल क्रमश: 101.84 रुपये और डीजल 89.87 रुपये पर बिक रहा है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत 107.83 रुपये और 97.45 रुपये है. वर्तमान में, सभी मेट्रो शहरों में मुंबई में ईंधन की कीमतें सबसे अधिक हैं. जबकि गैर महानगरों में जयपुर सबसे ज्यादा रहा, जिसमें एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108.43 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 98.75 रुपये रही. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल और डीजल 113.21 रुपये और डीजल 103.15 रुपये प्रति लीटर के साथ देश का सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल है.
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर)-डीजल (रुपये/लीटर)
नई दिल्ली 101.84 89.87
मुंबई 107.83 97.45
कोलकाता 102.08 93.02
चेन्नई 102.49 94.39
बेंगलुरु 105.25 95.26
हैदराबाद 105.83 97.96
चंडीगढ़ 97.93 89.5
पटना 104.25 95.51
लखनऊ 98.96 90.31
जयपुर 108.43 98.75
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल 113.21 रुपये और डीजल 103.15 रुपये प्रति लीटर के साथ देश का सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों और विदेशी विनिमय दरों के आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. करों में अंतर के कारण कीमतें भिन्न होती हैं.
ईंधन की कीमतें स्थानीय करों जैसे वैट और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न होती हैं. पेट्रोल के खुदरा बिक्री मूल्य का 60% और डीजल के 54% से अधिक के लिए केंद्रीय और राज्य कर बनाते हैं.
केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32.90 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क वसूलती है. राजस्थान देश में पेट्रोल पर सबसे अधिक मूल्य वर्धित कर (वैट) लगाता है, इसके बाद मध्य प्रदेश का स्थान आता है.