सरकार निकालेगी रिजर्व का तेल, लेकिन क्या सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?

Petrol-Diesel Price: आपको महंगे पेट्रोल-डीजल से जल्द कोई राहत मिलने वाली है. एक्सपर्ट भी इसी ओर इशारा कर रहे हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - November 24, 2021, 11:55 IST
Petrol-Diesel Price Today, fuel

image: pixabay

image: pixabay

Petrol-Diesel Price: अमरीका, चीन, जापान समेत कई देशों ने ये तय किया है कि वे अपने ऑयल के स्ट्रैटेजिक रिजर्व को रिलीज करेंगे ताकि कच्चे तेल के दाम में गिरावट हो सके. अब आप ये सोचेंगे कि इससे तेल का दाम कम कैसे होगा? हम बताते हैं आपको…
अगर आप ये सोच रहे हैं कि कच्चा तेल लुढ़क गया है, सरकार स्ट्रैटेजिक ऑयल रिजर्व से तेल रिलीज करने का मन बना रही है, तो पेट्रोल और डीजल के दाम और कम होंगे और आपको थोड़ी राहत मिलेगी. तो जनाब, आपका ये सपना बस सपना ही रहने वाला है. इन्हीं चीजों में तो सरकारें खेल कर जाती हैं और आपको पता भी नहीं चलता.
आप खुश थे कि देखो कैसे अपनी सरकार ने एक झटके में तेल पर आपको बड़ी राहत दे दी, आप ये नहीं समझ पाए कि जब कच्चा तेल चढ़ रहा था तब तो दाम रोज बढ़ रहे थे, लेकिन अब जब कीमतें गिर रही हैं तो तेल कंपनियां कीमतों को नहीं घटा रही हैं
आने वाले दिनों में मिलेगी राहत?
ऐसा लगता नहीं कि आपको महंगे पेट्रोल-डीजल से जल्द कोई राहत मिलने वाली है. एक्सपर्ट भी इसी ओर इशारा कर रहे हैं.
ONGC के पूर्व CMD आर एस शर्मा कहते हैं, “अमरीका के पास 60 करोड़ बैरल का स्ट्रैटेजिक ऑयल रिजर्व है, जबकि चीन के पास करीब 3 महीने का तेल भंडार है. भारत के पास इतना बड़ा स्ट्रैटेजिक रिजर्व नहीं है.”
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑयल इंपोर्टर है, लेकिन भारत के पास 3.8 करोड़ बैरल का ही रिजर्व है. दिल्ली में अभी पेट्रोल 103.97 रुपये और डीजल 86.67 रुपये पर चल रहा है.
PWC के लीडर, ऑयल एंड गैस सेक्टर, दीपक माहुरकर कहते हैं, “अगले 3-4 महीने तक भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मुझे कोई कमी होती नजर नहीं आ रही है.”
Published - November 24, 2021, 11:55 IST