दिल्ली में पेट्रोल और डीजल होगा सस्ता, केजरीवाल ने दिए संकेत

Petrol-Diesel Price: दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 104.10, नोएडा में 95.49, गुड़गांव में 95.88 और गाजियाबाद में 95.24 रुपये प्रति लीटर है.

Diesel price today, Petrol price in Delhi, Petrol Price in Jaipur, Petrol Price on 8 November, Petrol Price today, Petrol-Diesel price today

दिल्ली पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसोसिएशन ने केजरीवाल से पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की मांग की है. हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पेट्रोल और डीजल पर वैट को कम करने के संकेत दे दिए हैं. PC: Pixabay

दिल्ली पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसोसिएशन ने केजरीवाल से पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की मांग की है. हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पेट्रोल और डीजल पर वैट को कम करने के संकेत दे दिए हैं. PC: Pixabay

Petrol-Diesel Price: कुछ दिन पहले ही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने शुल्क में कटौती की घोषणा कर जनता को राहत दी थी. जिसके बाद देश के ज्यादातर राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम कर दिया लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अभी तक पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में कोई कटौती नहीं की. मोदी सरकार के इस कदम से देश में पेट्रोल की कीमत लगभग 5 से 6.35 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमतें में करीब 11 से 12.88 रुपए प्रति लीटर तक कम हो गई हैं. अब दिल्ली की जनता इंतजार कर रही है कि कब वहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होंगी?

दिल्ली पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसोसिएशन ने केजरीवाल से पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की मांग की है. हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पेट्रोल और डीजल पर वैट को कम करने के संकेत दे दिए हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अरविंद केजरीवाल टाइम्स नॉउ के कार्यक्रम टाइम्स नाउ समिट में शामिल हुए जहां उनसे एक सवाल में पूछा गया कि देश के सभी राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हो गई हैं दिल्ली में कब होंगी?

इस सवाल के जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हम जल्द ही पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को कम करेंगे. इसको लेकर कैल्कुलेशन जारी है, हमारे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इस कार्य को देख रहे हैं जल्द ही निर्णय लेकर इसकी घोषणा की जाएगी.

इन राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क नहीं घटाया 

मोदी सरकार ने भले ही पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा दिया हो लेकिन देश के कुछ राज्य ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक पेट्रोल और डीजल पर वैट नहीं घटाया.

इनमें कांग्रेस और उसके सहयोगी दल सरकार वाले राज्य – राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, तमिलनाडु, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, केरल, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश शामिल हैं. हालांकि दिल्ली सरकार वैट कम करने पर विचार कर रही है.

दिल्ली पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसोसिएशन ने केजरीवाल को लिखा पत्र 

दिल्ली पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग नारायण ने कहा कि हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को कम करने को लेकर पत्र लिखा है.

अगर सरकार वैट घटा देती है तो इससे बिक्री को बढ़ावा मिलेगा और वित्तीय संकट से बचा जा सकता है. नारायण ने कहा कि दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के कीमतें पड़ोसी राज्य हरियाणा और उत्तर प्रदेश से अधिक हैं, पेट्रोल 9 और डीजल 2 रुपए प्रति लीटर महंगा है.

फिलहाल दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 104.10, नोएडा में 95.49, गुड़गांव में 95.88 और गाजियाबाद में 95.24 रुपये प्रति लीटर है.

Published - November 11, 2021, 03:08 IST