Petrol-Diesel Price, 4 September 2021: कच्चे तेल की कीमतों में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले गुरुवार को अमेरिका के एनर्जी इंफोर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा क्रूड ऑयल इंवेंट्री भरने के चलते कच्चे तेल की कीमतों में ढाई फीसदी से अधिक की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई थी. लेकिन अमेरिका की अर्थव्यवस्था में रिकवरी की धीमी रफ्तार के चलते कीमतें शुक्रवार को गिर गईं.
क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव शुक्रवार को 1.24 फीसद या 0.87 डॉलर की गिरावट के साथ 69.12 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. वहीं, ब्रेंट ऑयल 0.78 फीसद या 0.57 डॉलर की गिरावट के साथ 72.46 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. हालांकि, देश में शनिवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
टॉप-10 शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर | पेट्रोल (रुपये/लीटर) | डीज़ल (रुपये/लीटर) |
नई दिल्ली |
101.34 |
88.77 |
मुंबई |
107.39 |
96.33 |
कोलकाता |
101.72 |
91.84 |
चेन्नई |
99.08 |
93.38 |
बेंगलुरु |
104.84 |
94.19 |
रांची |
96.31 |
93.71 |
पटना |
103.89 |
94.65 |
भोपाल |
109.77 |
97.57 |
लखनऊ |
98.43 |
89.15 |
चंडीगढ़ |
97.53 |
88.48 |
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक लीटर पेट्रोल 101.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.77 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.39 रुपये प्रति लीटर है, तो डीजल 96.33 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. चेन्नई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 99.08 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 93.38 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल 101.72 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 91.84 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
उधर बेंगलुरु की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 104.84 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.19 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. पटना में शनिवार को पेट्रोल 103.89 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 98.43 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.15 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. चंडीगढ़ की बात करें, तो यहां पेट्रोल 97.53 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.48 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
भोपाल की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 109.77 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 97.57 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. रांची में शनिवार को पेट्रोल 96.31 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 93.71 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.