पेट्रोल-डीजल के फिर बढ़े दाम, यहां चेक करिए अपने शहर की रेट लिस्‍ट 

29 मई को मुंबई ने 100 का आकड़ा पार किया था और उसी के साथ पहला मेट्रो शहर बन गया जिसने पेट्रोल की कीमतों को ये आकड़ा पार करते हुए देखा.

petrol, diesel, Petrol-Diesel price, petrol-diesel price today

विजयवाड़ा में पेट्रोल की कीमत 110.35 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत क्रमश: 102.81 रुपये है

विजयवाड़ा में पेट्रोल की कीमत 110.35 रुपये है, जबकि डीजल की कीमत क्रमश: 102.81 रुपये है

कल स्थिर रहने के बाद  देश में आज फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दाम. ऑटो फ्यूल की कीमतों ने शनिवार को रिकॉर्ड उच्च स्तर को  छुआ, पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 26 पैसे हुआ महंगा. देश के सबसे बड़े फ्यूल रिटेलर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) 100.91 रुपये और 89.88 रुपये पर बेचा जा रहा है. बुधवार, 7 जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल 100 रुपये के स्तर को पार किया था.

मुंबई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत 106.93 रुपये और 97.46 रुपये है. सभी मेट्रो शहरों के मुकाबले मुंबई में फ्यूल की कीमतें सबसे अधिक हैं. 29 मई को मुंबई ने 100 का आकड़ा पार किया था और उसी के साथ पहला मेट्रो शहर बन गया जिसने पेट्रोल की कीमतों को ये आकड़ा पार करते हुए देखा.

जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में आज ऑटो फ्यूल  ने 100 रुपये के स्तर को पार कर लिया. अतीत में, श्रीनगर सहित यूनियन टेरिटरीज (UT) के अन्य क्षेत्रों ने पहले ही इस रेखा को तोड़ दिया था. फिलहाल इस शहर में पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपये और डीजल की कीमत 90.44 रुपये है.

कल की वृद्धि के बाद, पेट्रोल के लिए 10.22 रुपये और डीजल के लिए 10.06 रुपये तक बढ़ गया. 4 मई के बाद, जब चुनाव के बाद ईंधन की दरें बढ़ने लगी थीं तबसे कीमतों में यह 38वीं बढ़ोतरी थी. यह जुलाई महीने की 7वीं बढ़ोतरी थी. जून में कीमतों में कुल 16 बार बढ़ोतरी की गई थी. और सिर्फ इस साल की बात करें तो अब तक कीमत में 46% का उछाल आया है.

जानें प्रमुख शहरों में पेट्रोलडीजल की कीमत:

शहर का नाम

पेट्रोल रुपये/लीटर

डीजल रुपये/लीटर

 दिल्ली

 100.91

 89.88

मुंबई

 106.93

 97.46

कोलकाता

 101.01

 92.97

चेन्नई

 101.67

 94.39

बेंगलुरु

 104.29

 95.26

हैदराबाद 

 104.86

 97.96

भोपाल

 109.24

 98.67

पटना

 103.18

 95.46

लखनऊ

 98.02

 90.28

जयपुर

 107.74

 99.02

पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये से ऊपर:

राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, जम्मू और कश्मीर, ओडिशा, मणिपुर, लद्दाख, बिहार, पंजाब सहित लगभग 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल की कीमतें पहले ही 100 रुपये को पार कर चुकी हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में देश का सबसे महंगा पेट्रोलडीजल है, इदौर, भोपाल, ग्वालियर, जैसलमेर, जयपुर, बांसवाड़ा, रत्नागिरी, परभणी और औरंगाबाद भी कुछ ऐसे शहर हैं जहाँ ऑटो फ्यूल के दाम सबसे ज्यादा है.

टैक्स में अंतर के कारण कीमतें अलग अलग होती हैं:

लोकल टैक्स जैसे वैट(VAT) और माल ढुलाई शुल्क (frieghtcharges) के वजह से हर राज्य के  पेट्रोल और डीजल क दाम अलग अलग होते हैं. पेट्रोल के दामों में 60% और डीज़ल के दामों में 54% सेंट्रल और स्टेट टैक्स होता है. केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32.90 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क वसूलती है.  राजस्थान  और मध्य प्रदेश पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक VAT लगातें है.

Published - July 10, 2021, 12:23 IST