Petrol-Diesel Prices Today: आठवें दिन भी नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं. देश में पेट्रोल के दाम में आज आठवें दिन दिन भी कोई बदलाव नहां हुआ है.

Demand Of Petrol-Diesel:

डोमेस्टिक टूरिज्म के पुनरुत्थान (resurgence) के कारण जेट ईंधन की मांग में एक साल पहले की तुलना में आश्चर्यजनक रूप से डबल डिजिट ग्रोथ देखी गई. हालांकि यह अभी भी महामारी के पहले के स्तर तक नहीं पहुंची है. ये सेल एक साल पहले की तुलना में 29% से अधिक और अगस्त की इसी अवधि से 8.7% बढ़ी, लेकिन 2019 की तुलनात्मक अवधि से 41% कम थी.

डोमेस्टिक टूरिज्म के पुनरुत्थान (resurgence) के कारण जेट ईंधन की मांग में एक साल पहले की तुलना में आश्चर्यजनक रूप से डबल डिजिट ग्रोथ देखी गई. हालांकि यह अभी भी महामारी के पहले के स्तर तक नहीं पहुंची है. ये सेल एक साल पहले की तुलना में 29% से अधिक और अगस्त की इसी अवधि से 8.7% बढ़ी, लेकिन 2019 की तुलनात्मक अवधि से 41% कम थी.

Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. इसी बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं. देश में पेट्रोल के दाम में आज लगातार आठवें दिन दिन भी कोई बदलाव नहां हुआ है. वहीं डीजल की कीमत में भी लगातार 10वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन के अनुसार, रविवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर रहा. हालांक‍ि देश के अन्‍य शहरों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर

देश के कई और शहरों में पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. कई शहरों में 100 रुपये के पार पहुंच चुका है.  मध्य प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल 110 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है. वहीं मुंबई में 107.83 और बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 105 रुपये रही।

घर बैठे जानें पेट्रोल के दाम

अब आप घर बैठे सिर्फ एक SMS से अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम का पता लगा सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 पर लिखकर भेजना होगा।

इन शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहर    पेट्रोल       डीजल

दिल्ली 101.84       89.87

मुंबई 107.83          97.45

चेन्नई 101.49         94.39

कोलकाता 102.08    93.02

Published - July 25, 2021, 02:51 IST