पिछले कई महीनों से पेट्रोल-डीजल की कीमत 100 रुपये के आस-पास चल रही है. जिसके कारण आम आदमी के महीने का बजट बिगड़ गया है. लंबे समय से स्थिर चल रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज मामूली सी गिरावट देखने को मिली है. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज यानी 5 सितंबर को पेट्रोल और डीजल के दाम कर दिए गए हैं. हालांकि ईंधन के दामों में यह गिरावट कुछ पैसों की आई है. इंडियन ऑयल के मुताबिक, आज पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 15 पैसे की कमी हुई है. वहीं डीजल का भाव में भी 15 पैसे कम हुआ है.
इस महीने की शुरुआत लोगों के लिए कुछ राहत लेकर आई है. दरअसल में एक सितंबर को पेट्रोल- डीजल के दामों में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी. इसके बाद से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. हालांकि रविवार को तेल कंपनियों ने कीमतों में 15 पैसे की कमी आई है.
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि, डीजल का दाम 88.62 रुपये प्रति लीटर है. इसी के साथ देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं डीजल का रेट 96.19 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 101.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.71 रुपये लीटर चल है. चेन्नई में पेट्रोल 98.96 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर लोगों को मिल रहा है.
अब पेट्रोल-डीजल के रेट पता करने के लिए आपको पेट्रोल पंप तक जाने की जरूरत नहीं है. आप अपने शहर का दाम SMS के जरिए भी पता कर सकते है. इसके लिए
इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स RSP और डीलर कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर्स HP PRICE और डीलर कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. पेट्रोल-डीजल के रेट आपको मैसेज के जरिए पता चल जाएंगे.