देश की अर्थव्यवस्था अब धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी है. कोरोना महामारी के बाद अब लोग तेजी से प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देश के आठ प्रमुख शहरों में जुलाई- सितंबर की तिमाही में घरों की बिक्री बढ़ गई है. घरों की बिक्री सालाना आधार पर 59% बढ़कर 55,907 यूनिट पर पहुंच गई है. वहीं जून की तिमाही की तुलना में सितंबर तिमाही में घर की बिक्री में तीन गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
बाजार के जानकारों का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद प्रॉपर्टी के मार्केट में अब तेजी से सुधार हो रहा है. प्रॉपटाइगर.कॉम ने बताया कि पिछले साल जुलाई-सितंबर में घरों की बिक्री 35,132 यूनिट रही है. वहीं इस साल जून तिमाही में यह बिक्री 15,968 यूनिट तक सिमट गई थी. घरों की बिक्री पर यह चौथी रिपोर्ट आई है. इसके मुताबिक जुलाई-सितंबर में घरों की बिक्री में सालाना और तिमाही आधार बढ़ोतरी हुई है.
आंकड़ों की मानें तो जुलाई-सितंबर तिमाही में अहमदाबाद में घरों की बिक्री 64 प्रतिशत बढ़कर 5,483 यूनिट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी समान अवधि में 3,339 यूनिट पर थी. वहीं चेन्नई की बात करें तो यहां घरों की बिक्री दोगुना होकर 4,665 यूनिट पर पहुंच गई है. हालांकि दिल्ली-NCR में घरों की बिक्री 4,458 यूनिट पर स्थिर रही है. वहीं पिछले साल की इसी अवधि में यहां घरों की बिक्री 4,427 यूनिट रही थी. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में घरों की बिक्री 92 प्रतिशत बढ़कर 7,378 यूनिट से 14,163 यूनिट हो गई है. वहीं बेंगलुरु में यह 36 प्रतिशत बढ़कर 4,825 यूनिट से 6,547 यूनिट पर पहुंच गई है. पुणे में घर की खरीदी में 43 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. यहां घरों की बिक्री 10,128 यूनिट पर रही है. एक साल पहले की इसी समान अवधि में यह 7,107 यूनिट रही थी. हैदराबाद की बात करें तो यहां घरों की बिक्री दोगुना होकर 7,812 यूनिट रही. कोलकाता में यह 7% की वृद्धि के साथ 2,651 इकाई रही.
जानकारों का मानना है कि घरों की बिक्री में आने वाले समय में और बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.