संसद में गतिरोध की इतनी कीमत अदा कर रहा देश

Parliament: मानसून सत्र में संसद न चलने की वजह से बिजनेस हॉउर्स का नुकसान हुआ है. यह नुकसान करीब 133 करोड़ रुपये का है.

Parliament, mansoon session, mansoon session stop, loss fro country, vaccine, school

संसद में चल रहे हालिया गतिरोध से काफी आर्थिक हानि पहुंची है.

संसद में चल रहे हालिया गतिरोध से काफी आर्थिक हानि पहुंची है.

Parliament: 133 करोड़ रुपये में क्या-क्या खरीदा जा सकता है? हो सकता है यह सवाल आपको अजीब लगे, लेकिन यह संसद (Parliament) में चल रहे हालिया गतिरोध की हानि है. मानसून सत्र में संसद न चलने की वजह से जो बिजनेस हॉउर्स का नुकसान हुआ है, यह उसका आर्थिक मूल्य है. इतने पैसों में स्पूतनिक के 13,36,146 वैक्सीन या कोविशील्ड के 17,05,128 वैक्सीन खरीदा जा सकता था.  यह प्राइवेट अस्पतालों को दिए जा रहे रेट पर आधारित है, लेकिन इसे सरकारी खरीद मूल्य के हिसाब से देखा जाए, तो इतनी राशि में कोवैक्सीन और कोविशील्ड की 88,66,666 डोज खरीदी जा सकती थी.

लाखों लोगों के लिए मिड डे मिल

प्रायमरी स्कूल के एक बच्चे के लिए मिड-डे मिल कुक करने की लागत 4.97 रुपये है. इस हिसाब से इतनी राशि में 26.76 करोड़ बच्चों के लिए खाना तैयार किया जा सकता था. इसी तरह माध्यमिक स्तर के बच्चों के लिए 7.45 रुपये की लागत से 17.85 भोजन तैयार किए जा सकते थे.

1.33 लाख व्हीलचेयर

एक अच्छे मैनुअल व्हीलचेयर की कीमत 10 हजार रुपये होती है. इसका मतलब 133 करोड़ रुपये में 1.33 लाख व्हील चेयर खरीदे जा सकते थे.

53 स्कूल

जानकारी के मुताबिक, बारहवीं स्तर के एक स्कूल की लागत 2.5 करोड़ रुपये होती है. ऐसे में इन पैसों में 53 स्कूल देश भऱ में खोले जा सकते थे. ऐसे ही भारत की प्रति व्यक्ति आय करीब 108,620 रुपये है, मतलब यह हुआ कि 133 करोड़ रुपये प्रति व्यक्ति आय से 12,244 गुना अधिक है.

Published - August 9, 2021, 12:37 IST