वन मुंबई मेट्रो कार्ड हुआ लॉन्च, मिलेंगी ये सुविधाएं

Metro Card: इस कार्ड को पूरी तरह से सुरक्षित करार दिया गया है. यात्रियों को अब टिकट के लिए लाइन में भी लगने की जरूरत नहीं होगी.

delhi metro, delhi metro smart card, amazon pay, metro smart card, card recharge

PTI

PTI

मास्‍टरकार्ड, मुंबई मेट्रो और एक्सिस बैंक ने मुंबई के मेट्रो यात्रियों के लिए ‘वन मुंबई मेट्रो कार्ड’ (Metro Card) लॉन्‍च किया है. इस कार्ड (Metro Card) को खाने-पीने के सामान के साथ ही रोजाना के सामान की खरीदारी, दवाईयों और टिकट की खरीद के लिए भी प्रयोग किया जा सकेगा. मास्‍टरकार्ड की तरफ से कहा गया है कि इस नए कदम के साथ ही वो सरकार को ट्रांसपोर्टेशन डिजिटाइजेशन में मदद करना चाहते हैं. साथ ही देश में सुरक्षा के सर्वोच्‍च स्‍तर के साथ डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था का निर्माण करने में भी योगदान देना है.

कार्ड में हैं कई खास फीचर

वन मुंबई मेट्रो कार्ड के कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे खास बनाते हैं जैसे कॉन्‍टैक्‍टलेस, आसान प्रयोग और टॉप अप, मेट्रो टिकट में सुविधा और साथ ही रोजाना के दूसरे सामान की खरीदारी के लिए भी प्रयोग में आना. इस कार्ड को पूरी तरह से सुरक्षित और बिना किसी झंझट के प्रयोग वाला करार दिया गया है. यात्रियों को अब टिकट के लिए लाइन में भी लगने की जरूरत नहीं होगी. सोशल डिस्‍टेंसिग के समय में और बिना किसी मुसीबत के रोजाना पेमेंट के लिए इसका आसानी से प्रयोग किया जा सकता है. इस कार्ड को यात्री मुंबई के मेट्रो स्‍टेशन काउंटर्स से ले सकते हैं.

एक्सिस बैंक के कार्ड्स एंड पेमेंट्स के ईवीपी और हेड के मुताबिक, एक्सिस बैंक ने हमेशा ही अर्थव्‍यवस्‍था को डिजिटाइज करने में बड़ी भूमिका अदा की है. उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि वन मुंबई मेट्रो कार्ड यात्रियों को डिजिटल पेमेंट अपनाने के लिए प्रोत्‍साहित करेगा क्‍योंकि भारत अब तेजी से कैशलेस इकॉनमी की तरफ बढ़ रहा है. वहीं मुंबई मेट्रो वन के सीईओ कर्नल (रिटायर्ड) शुभोदय मुखर्जी के मुताबिक, मुंबई वालों के लिए वन मुंबई मेट्रो कार्ड की लॉन्चिंग वाकई एक प्रसन्‍नता का विषय है. उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि इस कार्ड का प्रयोग सभी यात्री करेंगे.

Published - July 9, 2021, 01:27 IST