तेल की कीमतों में दूसरे दिन भी नहीं हुआ बदलाव, देखें आपके शहर में क्या है दाम

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल की कीमत 102.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.39 रुपये प्रति लीटर है.

Petrol-Diesel prices, Petrol Price, Diesel price, Today Petrol-Diesel price, Petrol-Diesel rate, Petrol rate today, Diesel rate today, Petrol price hike, Crude oil price, Latest Petrol price

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में नरमी के कारण घरेलू बाजार में फ्यूल के भाव स्थिर बने हुए हैं. ईंधन की कीमतें 18 जुलाई से स्थिर हैं

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में नरमी के कारण घरेलू बाजार में फ्यूल के भाव स्थिर बने हुए हैं. ईंधन की कीमतें 18 जुलाई से स्थिर हैं

आज, 19 जुलाई को देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं. पेट्रोल की कीमतें लगातार दूसरे दिन स्थिर बनी हुई हैं जबकि डीजल लगातार तीसरे दिन स्थिर रहा. देश के सबसे बड़े फ्यूल रिटेलर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, पेट्रोल की कीमतों ने शनिवार को 30 पैसे की वृद्धि के बाद देश भर में एक और रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू लिया था. दो महीनो से बढ़ते हुए कीमतों का आम जनता की जेब पर खासा असर पड़ रहा है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में तेजी की वजह से तेल कंपनियों को पेट्रोल और डीज़ल के भाव में इजाफा करना पड़ रहा है.

देश के सबसे बड़े ऑटो फ्यूल रिटेलर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, दिल्ली में अभी भी पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में आज पेट्रोल 107.83 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 102.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल सैकड़ों तक पहुंच गया है. पेट्रोल की कीमत 102.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.39 रुपये प्रति लीटर है. बड़े मेट्रो शहरों के मुकाबले मुंबई में फ्यूल की कीमतें सबसे अधिक हैं.

शनिवार की वृद्धि के बाद, पेट्रोल 11.15 रुपये तक बढ़ गया है और डीजल 10.80 की बढ़त पर है. वेस्ट बंगाल चुनाव के बाद यानि 4 मई के बाद फ्यूल की दरें बढ़ने लगी थीं तबसे कीमतों में 17 जुलाई को 41वीं बढ़ोतरी थी. अभी तक जुलाई महीने में 9 बार बढ़ चुके है पेट्रोल और डीजल के दाम. जून में कीमतों में कुल 16 बार बढ़ोतरी की गई थी.और सिर्फ इस साल की बात करें तो अब तक कीमत में 46% का उछाल आया है.

जानें प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहर का नाम

पेट्रोल रुपये/लीटर

डीजल रुपये/लीटर

 दिल्ली

 101.84

 89.87

मुंबई

 107.83

 97.45

कोलकाता

 102.08

 93.02

चेन्नई

 102.49

 94.39

बेंगलुरु

 105.25

 95.26

हैदराबाद 

 105.83

 97.96

भोपाल

 110.19

 98.67

पटना

 104.25

 95.51

लखनऊ

 98.92

 90.26

जयपुर

 108.71

 99.02

पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये से ऊपर

राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, ओडिशा, मणिपुर, लद्दाख, बिहार, पंजाब सहित लगभग 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल की कीमतें पहले ही 100 रुपये को पार कर चुकी हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में देश का सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल है. इदौर, भोपाल, ग्वालियर, जैसलमेर, जयपुर, बांसवाड़ा, रत्नागिरी, परभणी और औरंगाबाद भी कुछ ऐसे शहर हैं जहां ऑटो ईंधन की कीमत सबसे ज्यादा है. अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों और विदेशी विनिमय दरों के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं.

टैक्स में अंतर के कारण कीमतें अलग अलग होती हैं

लोकल टैक्स जैसे वैट(VAT) और माल ढुलाई शुल्क (frieght charges) के वजह से हर राज्य के पेट्रोल और डीजल क दाम अलग अलग होते हैं. पेट्रोल के दामों में 60% और डीज़ल के दामों में 54% सेंट्रल और स्टेट टैक्स होता है. केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32.90 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क वसूलती है. राजस्थान और मध्य प्रदेश पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक VAT लगातें है.

Published - July 19, 2021, 10:28 IST