NPCI Recruitment News 2021: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन में नौकरी का शानदार मौका, तुरंत करें अप्‍लाई

NPCI recruitment news 2021: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन माध्यम के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 29, 2021, 01:25 IST
good news: Job market records 89% annual growth in August

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छा मौका है.

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्‍छा मौका है.

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) एक केंद्रीय पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइज है. NPCI ने राजस्थान के रावतभाटा साइट के लिए ट्रेड अपरेंटिस के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस अपरेंटिसशिप की अवधि एक साल की होगी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 107 पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 13 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन माध्यम के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें NPCI की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in. पर जाना होगा.

महत्वपूर्ण तारीख

विज्ञापन संख्या- Advertisement number: RR Site/HRM/01/2021
आवेदन जमा करने के लिए तारीख- 25 अगस्त 2021
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 13 सितंबर 2021

वैकेंसी की जानकारी

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए NPCI 107 पदों पर भर्ती करेगा. जानिए किस पोस्ट के लिए कितने पद खाली

फिटर- 30 पोस्ट
टर्नर- 4 पोस्ट
मशीन चलाने वाले- 4 पोस्ट
इलेक्ट्रिशियन- 30 पोस्ट
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 30 पोस्ट
वेल्डर- 4 पोस्ट

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 5 पोस्ट

कैटेगरी के आधार पर वैकेंसी डिटेल्स

अनारक्षित- 45
SC: 18
ST: 13
OBC (गैर क्रीमी लेयर): 21
आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS)- 10
दिव्यांग (PwBD)- 4

योग्यता के मापदंड

एजुकेशन क्वालिफिकेशन- संबंधित ट्रेड में ITI पास सर्टिफिकेट
आयु सीमा- 13 अगस्त 2021 तक न्यूनतम 14 साल से अधिकतम 24 साल. आयु में छूट सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को मिलेगी
फिटनेस- उम्मीदवार सर्टिफिकेट के साथ किसी भी संक्रामक रोग से मुक्त होना चाहिए

वेतन

एक साल ITI कोर्स करने वालों आवेदकों को- 7700 रुपए प्रति महीने
दो साल ITI कोर्स करने वालों आवेदकों को- 8,855 रुपए प्रति महीने

चयन प्रक्रिया

अपरेंटिस का चयन आईटीआई में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होगा

कैसे करें आवेदन

संबंधित ट्रेड के लिए आवेदक खुद को स्थापना पंजीकरण संख्या E08160800303, न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, राजस्थान परमाणु ऊर्जा स्टेशन के लिए स्थापना आईडी से स्किल डेवलपमेंट और आंत्रप्रेन्योरशिप मंत्रालय के वेब पोर्टल http://www.apprenticeship.org/ or http://www.apprenticeship.gov.in/ पर रजिस्टर करें.

इसके बाद आवेदक 13 अगस्त, 2021 तक NPCIL की वेबसाइट www.npcilcareers.co.in पर ऑनलाइन उपलब्ध आवेदन पत्र जमा करते हैं.

सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट मानव संसाधन अधिकारी, परमाणु प्रशिक्षण केंद्र, रावतभाटा राजस्थान साइट एनपीसीआईएल, पीओ-अनुशक्ति, वाया- कोटा (राजस्थान), पिन- 323303 पर 27 सितंबर, 2021 को या उससे पहले 17:00 बजे तक पहुंच जाना चाहिए.

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें

https://npcilcareers.co.in/RAPS2021/candidate/default.aspx

Published - August 29, 2021, 01:19 IST