अब मेट्रो कार्ड से कर पाएंगे डीएमआरसी की दुपहिया वाहन पार्किंग का उपयोग

दुपहिया वाहनों की एंट्री डीएमआरसी स्मार्ट कार्ड स्वाइप करके की जाएगी, जिसका इस्तेमाल किराए की गणना के लिए किया जाएगा.

delhi metro, delhi metro smart card, amazon pay, metro smart card, card recharge

PTI

PTI

Delhi Metro Rail Corporation: अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की दुपहिया वाहन पार्किंग का इस्तेमाल मेट्रो कार्ड के जरिए किया जा सकेगा. डीएमआरसी ने गत मंगलवार को कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर फास्टटैग आधारित पार्किंग सुविधा की शुरुआत की है. डीएमआरसी ने कहा है कि यह देश में इस प्रकार की पहली सुविधा है. ये व्यवस्था पूरी तरह से कैशलेस है. मेट्रो अधिकारियों ने कहा है कि UPI के माध्यम से भुगतान स्वीकार करने वाली देश की यह पहली पार्किंग सुविधा है.

कश्मीरी गेट स्टेशन के गेट नंबर पर 6 पर स्थित इस पार्किंग में 55 कारों और 174 दुपहिया वाहनों को एक समय पर पार्क किया जा सकता है. डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन) अनुज दयाल ने कहा कि कार चालक फास्टैग और दुपहिया वाहन चालक डीएमआरसी स्मार्ट कार्ड का उपयोग करके पार्किंग स्थल में प्रवेश कर सकेंगे और बाहर निकल सकेंगे.

दुपहिया वाहनों की एंट्री डीएमआरसी स्मार्ट कार्ड स्वाइप करके की जाएगी, जिसका इस्तेमाल प्रवेश एवं निकास के समय को दर्ज करने और किराए की गणना के लिए किया जाएगा. हालाँकि पार्किंग का भुगतान कार्ड से नहीं किया जा सकेगा. पार्किंग शुल्क का भुगतान QR कोड स्कैन करके UPI ऐप से कर सकते हैं. मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि पार्किंग भुगतान के लिए स्मार्ट कार्ड और एनसीएमसी (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) का उपयोग करने के प्रावधान भविष्य में किए जा सकते हैं.

इस सुविधा से कश्मीरी गेट स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. डीएमआरसी प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने कहा कि कैशलेस पार्किंग सरकार की ‘डिजिटल इंडिया’ पहल को आगे बढ़ाने की ओर एक कदम है. उन्होंने ने यह भी कहा कि यह एक पायलट प्रोजेक्ट है और इसके परिणामों का मूल्यांकन करने के बाद भविष्य में दिल्ली-एनसीआर में डीएमआरसी की अन्य पार्किंग सुविधाओं पर भी यह व्यवस्था करने पर विचार किया जा सकेगा.

Published - July 8, 2021, 12:30 IST