विदेश जाने के बारे में सोच रहे लोगों को अभी एक महीना और इंतजार करना पड़ेगा. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स (international flights) पर कोरोना महामारी (Covid-19 pandemic) के कारण लगे प्रतिबंध को अब 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है. दरअसल, पहले इंटरनेशनल फ्लाइट्स (international flights) पर रोक 31 जुलाई तक के लिए थी, जिसकी अवधि कल 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी. ऐसे में DGCA ने प्रतिबंध को एक महीना यानी 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है.
महानिदेशालय (DGCA) ने 30 जुलाई को जारी एक बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 31 अगस्त, 2021 तक लागू रहेगा. यह रोक इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट्स और उन उड़ानों पर लागू नहीं होगी जिन्हें डीजीसीए ने अनुमति दी है. हालांकि कुछ चुने हुए रूट्स पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स (international flights) को अनुमति दी जा सकती है.
कोविड-19 के कारण पिछले साल यानी 2020 मार्च से इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर रोक लगा दी गई थी. वहीं इसी साल कुछ शर्तों के साथ मई महीने मे डोमेस्टिक फ्लाइट्स को शुरू कर दिया गया था. वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स (international flights) पर लगी रोक को नहीं हटाया गया. DGCA मार्च 2020 के बाद से कई बार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक बढ़ा चुका है.
विदेशों में फंसे भारतीय लोगों को लाने के लिए पिछले साल सरकार ने वंदे मातरम मिशन की शुरुआत की थी. जिसके तहत अलग-अलग देशों में फंसे भारतीयों की सकुशल वतन वापसी हुई थी. इसी के साथ भारत ने 27 देशों के साथ ‘एयर बबल’ करार किया था, इसमें यूएस, यूके, यूएई, केन्या, भूटान और फ्रांस जैसे देश शामिल हैं. दरअसल इस करार के तहत दो देशों की एयरलाइंस की स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट्स दोनों देशों के क्षेत्र में उड़ान भर सकती हैं. लेकिन देश में कोविड की दूसरी लहर के चलते कई देशों ने दस पर भी रोक लगा दी थी.