नोमुरा ने GDP वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 6.7% किया

चुनाव से पहले सार्वजनिक पूंजीगत व्यय में सुस्ती, ग्रामीण मांग, निजी पूंजीगत व्यय में गिरावट, वैश्विक नरमी के कारण 2024-25 में वृद्धि दर घट सकती है

नोमुरा ने GDP वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 6.7% किया

जापान की ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को 5.9 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है. यह बढ़ोतरी दूसरी तिमाही के लिए जीडीपी के आधिकारिक आंकड़ें आने के बाद की गई है.

हालांकि ब्रोकरेज कंपनियों के अर्थशास्त्रियों ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में वृद्धि दर 5.6 प्रतिशत तक धीमी होने का अनुमान है. उन्होंने एक बयान में कहा कि चुनाव से पहले सार्वजनिक पूंजीगत व्यय में सुस्ती, ग्रामीण मांग और निजी पूंजीगत व्यय में गिरावट, वैश्विक नरमी के कारण 2024-25 में वृद्धि दर घट सकती है.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार विनिर्माण, खनन और सेवा क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन के साथ देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 7.6 प्रतिशत रही. एक साल पहले इसी तिमाही में यह 6.2 प्रतिशत थी.

Published - December 2, 2023, 01:43 IST