प्राकृतिक गैस की कीमत एक अक्‍टूबर को 57% बढ़ सकती है

net calorific value basis कीमतें अभी के लगभग 2 डॉलर से बढ़कर अक्टूबर में 3.15 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (mBtu) हो जाएंगी.

Inflation hit the common man on one side, the prices of CNG, PNG and LPG increased

साल 2021 की बात करें तो अब तक पांचवी बार CNG और PNG की कीमतें बढ़ी हैं.

साल 2021 की बात करें तो अब तक पांचवी बार CNG और PNG की कीमतें बढ़ी हैं.

घरेलू फॉर्मूला-आधारित प्राकृतिक गैस (Domestic formula-based natural gas) की कीमत 1 अक्टूबर के अपने अगले संशोधन में 57% बढ़ने का अनुमान है. इससे सीएनजी और आवासीय पाइप गैस की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. सरकार हर अप्रैल और अक्टूबर में घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमतों को संशोधित करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मूल्य-आधारित फॉर्मूले का उपयोग करती है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के हवाले से इकोनॉमिक टाइम्स ने ये जानकारी दी है.

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, नेट कैलोरिफिक वैल्यू के आधार पर (net calorific value basis) कीमतें अभी के लगभग 2 डॉलर से बढ़कर अक्टूबर में 3.15 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (mBtu) हो जाएंगी. घरेलू गैस की कीमत में बढ़ोतरी का मतलब यह होगा कि शहर के गैस वितरकों ‘गुजरात गैस, महानगर गैस और इंद्रप्रस्थ गैस को अक्टूबर में कीमतों में 10-11 फीसदी की बढ़ोतरी करनी होगी.’

ऑल-टाइम लो पर घरेलू गैस की कीमत

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2020 में, केंद्र ने घरेलू गैस की कीमत $1.79/mBtu तक घटा दी थी. ये इसका ऑल-टाइम लो रेट था. सरकार ने अप्रैल-अक्टूबर 2021 की अवधि के लिए दर को अपरिवर्तित रखा. अधिकांश डोमेस्टिक गैस फील्ड्स के लिए कीमत $3.2-3.5/mbtu के ब्रेक-ईवन पॉइंट से काफी नीचे है, और इसने स्टेट-रन ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) और ऑयल इंडिया जैसे घरेलू उत्पादकों को प्रभावित किया है. घरेलू गैस की कीमत चार वैश्विक बेंचमार्क (यूएस, यूके, कनाडा और रूस) के भारित औसत मूल्य (weighted average price) से जुड़ी हुई है.

अप्रैल 2022 में कीमत $5.93 होने का अनुमान

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का अनुमान है कि सरकार की तय की गई घरेलू गैस की कीमत अप्रैल-सितंबर 2022 के लिए बढ़कर 5.93 डॉलर प्रति एमबीटीयू और अगले छह महीनों के लिए 7.65 डॉलर प्रति एमबीटीयू हो जाएगी. मजबूत क्षेत्रीय मांग के कारण एशिया की हाजिर तरलीकृत प्राकृतिक गैस की कीमतें काफी बढ़ गई है. हेनरी हब की कीमतें भी अप्रैल में लगभग 2.4 डॉलर/एमबीटीयू से बढ़कर अगस्त में लगभग 4.2 डॉलर/एमबीटीयू तक पहुंच गई हैं. इक्रा के विश्लेषकों ने हाल ही में कहा था, ‘विभिन्न अंतरराष्ट्रीय केंद्रों पर कीमतों में वृद्धि के कारण घरेलू गैस की कीमतें अगले संशोधन में लगभग दोगुनी होने की उम्मीद है.’

क्या कहा ओएनजीसी ने?

ओएनजीसी मैनेजमेंट ने जून में कहा था कि कंपनी को फिस्कल की दूसरी छमाही में अंतरराष्ट्रीय दरों में मजबूती के साथ गैस की कीमतों में लगभग 50- 60% की वृद्धि की उम्मीद है. घरेलू प्राकृतिक गैस का उत्पादन जुलाई में सालाना आधार पर 18.4% बढ़कर 2,892 मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (mscm) हो गया. FY21 में आउटपुट 8.1% y-o-y गिरकर 28,670.6 mscm हो गया था. कृष्णा गोदावरी बेसिन जैसे अल्ट्रा-डीप-वाटर गैस फील्ड्स के लिए वर्तमान मूल्य सीमा $3.62/mBtu पर निर्धारित है.

Published - September 10, 2021, 03:53 IST