केंद्रीय मत्स्य पालन, पशु पालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने नेशनल लाइवस्टॉक मिशन (National Livestock Mission – NLM) के लिए पोर्टल लॉन्च किया है. इसके जरिए योजनाओं को बढ़ावा देने के साथ प्रक्रिया को पार्दर्शी बनाने पर जोर दिया जाएगा.
NLM पोर्टल को स्मॉल इंडस्ट्रीज डिवेलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) ने पशुपालन और डेयरी विभाग के साथ मिलकर तैयार किया है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का लक्ष्य स्टेट इंप्लिमेंटिंग एजेंसी (SIA), कर्जदाता और मंत्रालय के बीच कामकाज का जरूरत के हिसाब से फ्लो बनाए रखना है.
NLM कृषि मंत्रालय की पहल है, जिसे 2014-15 में पेश किया गया था. इसका उद्देश्य लाइवस्टॉक सेक्टर का विकास करना है. देश में इस सेक्टर ने 2014-15 से 2019-20 के बीच 8.15 प्रतिशत के CAGR पर बढ़त दर्ज की है.
मंत्रालय के राज्य मंत्रियों के साथ हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री रूपाला ने सरकार द्वारा अगले पांच वर्षों के लिए जुलाई 2021 में पेश किए गए खास पैकेज की भी जानकारी दी. यह 9,800 करोड़ रुपये का पैकेज होगा, जिसमें कुल 54,618 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे.
स्पेशल पैकेज में पशुपालन और डेयरी विभाग की योजनाओं के तमाम पहलुओं को एक जगह लाया गया है. सभी स्कीमों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है – विकास योजना, रोग नियंत्रण कार्यक्रम और इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट फंड.
NLM से ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता बढ़ाने में मदद मिलेगी. कैटल, डेयरी, पोल्ट्री, भेड़, बकरी, सूअर पालन, फीड और चारा सेक्टर के तहत बेरोजगार युवाओं को आजीविका के अवसर मिलेंगे.