मौसम अपडेटः जानिए कहां बरपा मॉनसून का कहर, क्या हैं देश में हालात?

मॉनसून अपडेट: IMD ने 24-26 जुलाई के बीच देश के महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है.

Flood, landslides, havoc in Western India, monsoon, Meteorological Department, IMD, Goa, Maharashtra, Northern Karnataka

Representative imgae: Pixabay, देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है.

Representative imgae: Pixabay, देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है.

Monsoon Update: मॉनसून ने पश्चिमी भारत के तटीय क्षेत्रों में अपना विकराल रूप दिखा दिया है. इसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा के कई हिस्से शामिल हैं. क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने 60 लोगों की जान ले ली है. हजारों लोग इसके चलते विस्थापित भी हो गए हैं. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 24 से 26 जुलाई के बीच पूरे क्षेत्र के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है. हालिया भूस्खलन के कारण गोवा, महाराष्ट्र और उत्तरी कर्नाटक के बीच सड़क मार्ग से संपर्क बाधित हो गया है.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा तबाहीम

मॉनसून की विकरालता की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र पर देखने को मिली है. भारी बारिश के कारण हुए विभिन्‍न हादसों में राज्‍य में अब तक 57 जानें जा चुकी हैं. इसमें रायगढ़ में हुए भूस्खलन के शिकार शामिल हैं, जिसने अकेले 36 लोगों की जान ले ली और कई लोग मलबे के नीचे दब गए. एक और भूस्खलन की खबर एक और तहसील से भी आई, जहां एक लंबे बचाव अभियान के दौरान 11 शव बरामद किए गए. 23 जुलाई को, पश्चिमी तट पर, बहुत भारी वर्षा हुई. कुछ स्थानों पर चार से पांच घंटे के अंतराल में 600 मिमी तक की बारिश हुई. मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों में भी यहां भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है. महाराष्ट्र के हिल स्टेशन और लोकप्रिय पर्यटन स्थल महाबलेश्वर में 24 घंटों में 600 मिमी के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक वर्षा हुई. गोवा के विभिन्न क्षेत्रों और उत्तरी कर्नाटक के पड़ोसी क्षेत्रों में 300 मिमी तक बारिश हुई. गोवा के वालपोई में 296 मिमी, जबकि कर्नाटक के बेलगावी में 278 मिमी बारिश हुई.

कर्नाटक

कर्नाटक सरकार के अनुसार राज्य में बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र बेलगाम, चिकमगलुरु, उत्तर कन्नड़, शिवमोगा, हावेरी और धारवाड़ हैं. भारी बारिश से कृष्णा, कावेरी, तुंगभद्रा, भीमा और कपिला नदियों में बाढ़ आ गई है। आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि बाढ़ के कारण 131 गांवों में 16,213 लोग गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं और 3 लोगों की जान चली गई है. अब तक बचाव अभियान में 8,733 लोगों को निकालने में सफलता मिली है और 4,964 लोगों को विभिन्न राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने स्थिति की समीक्षा की और सभी जिला प्रमुखों और विधायकों को राहत कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया. उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी को राहत और सहायता प्रदान की जाएगी, खासकर उन किसानों को जिन्हें इस आपदा के कारण नुकसान हुआ है.

गोवा

गोवा में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं, संचार ध्वस्त हो गया है. परिवहन व्यवस्था भी बाधित है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को संकट में फंसे लोगों की मदद करने का निर्देश दिया है. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक हरवेलम इलाके से बाढ़ में फंसे 23 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.

Published - July 24, 2021, 06:32 IST