मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कार खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए एक बुरी खबर है. कंपनी की कारों के दाम एक बार फिर से बढ़ने वाले हैं. इस बात का ऐलान कंपनी ने किया है. कंपनी के मुताबिक उसके सभी मॉडल्स सितंबर से महंगे हो जाएंगे. कीमतों में बदलाव करने का निर्णय लागत पर बोझ पड़ने के कारण लिया गया है. कंपनी ने इससे पहले जुलाई में अपनी CNG कारों की कीमतों में बदलाव किया था.
मारुति की ओर से जारी किए गए बयान की मानें तो कंपनी ने कीमत में बदलाव का निर्णय लागत बढ़ने के कारण लिया है. बीते एक साल से कंपनी पर लागत का बोझ लगातार बढ़ रहा है जिसकी भरपाई करने के लिए कंपनी ने यह निर्णय लिया है.
मारुति की कार खरीदने वालों को कितनी ज्यादा कीमत चुकानी होगी इसकी जानकारी कंपनी ने अभी तक नहीं दी है. हालांकि जुलाई में कंपनी ने जब CNG कारों की कीमत बढ़ाई थी तक कंपनी के मॉडल्स की कीमतों में 15,000 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) तक की बढ़ोतरी हुई थी. मारुति सुजुकी ने अप्रैल में भी अपनी कई कारों के रेट बढ़ाए थे. वहीं जनवरी में कंपनी ने कुछ मॉडलों की कीमतों को बढ़ाया था. इस दौरान कार खरीदने वालों को मॉडल और रेंज के आधार पर 34000 रुपये ज्यादा चुकाने पड़े थे.
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी अगस्त में अपनी Nexon EV SUV के दाम फिर से बढ़ा दिए हैं. इस साल में तीसरी बार टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत में इजाफा किया था. वहीं जुलाई में महिंद्रा ने अपने सभी मॉडल्स के दाम में बढ़ोतरी की थी. कंपनी ने भी इस साल में तीसरी बार कार की कीमतों में बढ़ोतरी की थी.