Maruti Suzuki: सितंबर से बढ़ जाएंगे मारुति कारों के दाम, आखिर क्यों बार-बार कीमतों में हो रहा इजाफा

Maruti Suzuki: मारुति के मुताबिक उसके सभी मॉडल्स सितंबर से महंगे हो जाएंगे. कीमतों में बदलाव करने का निर्णय लागत पर बोझ पड़ने के कारण लिया गया है.

Maruti Suzuki, Company Results, Maruti Results, Maruti Quarterly result, Stock Market

अगस्त 2021 में कंपनी का उत्पादन वॉल्यूम इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेट की कमी के कारण प्रभावित हुआ था." सेमीकंडक्टर्स सिलिकॉन चिप्स होते हैं जो ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर और सेल फोन से लेकर विभिन्न अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं तक के उत्पादों में नियंत्रण और मेमोरी कार्यों को पूरा करते हैं.

अगस्त 2021 में कंपनी का उत्पादन वॉल्यूम इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेट की कमी के कारण प्रभावित हुआ था." सेमीकंडक्टर्स सिलिकॉन चिप्स होते हैं जो ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर और सेल फोन से लेकर विभिन्न अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं तक के उत्पादों में नियंत्रण और मेमोरी कार्यों को पूरा करते हैं.

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कार खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए एक बुरी खबर है. कंपनी की कारों के दाम एक बार फिर से बढ़ने वाले हैं. इस बात का ऐलान कंपनी ने किया है. कंपनी के मुताबिक उसके सभी मॉडल्स सितंबर से महंगे हो जाएंगे. कीमतों में बदलाव करने का निर्णय लागत पर बोझ पड़ने के कारण लिया गया है. कंपनी ने इससे पहले जुलाई में अपनी CNG कारों की कीमतों में बदलाव किया था.

क्यों बढ़ा रही है कंपनी कीमत

मारुति की ओर से जारी किए गए बयान की मानें तो कंपनी ने कीमत में बदलाव का निर्णय लागत बढ़ने के कारण लिया है. बीते एक साल से कंपनी पर लागत का बोझ लगातार बढ़ रहा है जिसकी भरपाई करने के लिए कंपनी ने यह निर्णय लिया है.

कितनी बढ़ेगी कीमत कंपनी ने नहीं दी जानकारी

मारुति की कार खरीदने वालों को कितनी ज्यादा कीमत चुकानी होगी इसकी जानकारी कंपनी ने अभी तक नहीं दी है. हालांकि जुलाई में कंपनी ने जब CNG कारों की कीमत बढ़ाई थी तक कंपनी के मॉडल्स की कीमतों में 15,000 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) तक की बढ़ोतरी हुई थी. मारुति सुजुकी ने अप्रैल में भी अपनी कई कारों के रेट बढ़ाए थे. वहीं जनवरी में कंपनी ने कुछ मॉडलों की कीमतों को बढ़ाया था. इस दौरान कार खरीदने वालों को मॉडल और रेंज के आधार पर 34000 रुपये ज्यादा चुकाने पड़े थे.

इन कंपनियों ने भी बढ़ाए हैं दाम

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी अगस्त में अपनी Nexon EV SUV के दाम फिर से बढ़ा दिए हैं. इस साल में तीसरी बार टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत में इजाफा किया था. वहीं जुलाई में महिंद्रा ने अपने सभी मॉडल्स के दाम में बढ़ोतरी की थी. कंपनी ने भी इस साल में तीसरी बार कार की कीमतों में बढ़ोतरी की थी.

Published - August 30, 2021, 05:46 IST