आज से महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानें क्या होगी कीमत

आज 19 किलो वाले LPG सिलेंडर के दाम 73 रुपये की बढ़ गए है. वहीं इंडेन के14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं हुआ है.

LPG Gas Cylinder, Gas price, Rasoi Gas cylinder, Today LPG Price, Today LPG Cylinder rate, LPG rate in Delhi

73.5 रुपए महंगा हुआ LPG सिलेंडर, नई कीमतें आज से होगी लागू

73.5 रुपए महंगा हुआ LPG सिलेंडर, नई कीमतें आज से होगी लागू

बढ़ती महंगाई के कारण एक बार फिर आपकी जेब को झटका लगने वाला है. आज यानी 1 अगस्त को 19 किलो वाले LPG सिलेंडर के दाम में 73 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. वहीं इंडेन के14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर के मुताबिक दिल्ली में अब इसका रेट 1550 से बढ़कर 1623 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. वहीं, कोलकाता में अब यह 1629 रुपये के बजाय 1701.50 रुपये में मिलेगा. मुंबई में अब यह 1507 से बढ़कर 1579.5 रुपये और चेन्नई में 1687.50 रुपये से 1761 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.

जुलाई में बढ़े थे घरेलू सिलेंडर दाम

बीते महीने एक जुलाई को 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. वहीं इस साल अब तक घरेलू सिलेंडर के दाम 138.50 रुपये बढ़ गए हैं. दिल्ली में इस साल 1 जनवरी को LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था. जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया. 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए. इसके बाद 25 फरवरी को LPG सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए. मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया. जो अब 834.50 रुपए का मिल रहा है .

दरअसल सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. इसके बाद दाम घटाने या बढ़ाने या स्थिर रखने का फैसला लेती हैं.

ऐसे बुक कर सकते हैं सिलेंडर

इंडेन का एलपीजी बुक करने के लिए 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल करने के साथ ही आप व्हाट्सएप के जरिए भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं। रीफिल टाइप कर आप 7588888824 नंबर पर मैसेज कर दें, आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा.

LPG गैस सिलेंडर की कीमत

शहर      कीमत (रुपए में)

दिल्ली          834.50

मुंबई           834.50

कोलकाता   861.00

चेन्नई           850.50

Published - August 1, 2021, 01:33 IST