एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन के लिए निकाला नया ऑफर, देखिए डिटेल

22 सितंबर से 30 नवंबर, 2021 तक स्वीकृत ऋणों के लिए उपलब्ध है, बशर्ते कि पहला संवितरण 31 दिसंबर, 2021 को या उससे पहले किया गया हो.

LIC’s New Critical Illness Benefit Rider, should you buy?

एलआईसी (LIC) एचएफएल ने अपने होम लोन के ऑफर का विस्‍तार किया है. अब 2 करोड़ रुपये तक के लोन के लिए 6.66 पीसी के न्यूनतम होम लोन ऑफर को पेश किया है. मॉर्गेज फाइनेंसर एलआईसी हाउसिंग (LIC) फाइनेंस (एलआईसी एचएफएल) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. जिसमें बताया कि 2 करोड़ रुपये तक के होम लोन के लिए अपनी न्यूनतम होम लोन दर 6.66 प्रतिशत बढ़ा दी गई है.

बता दें कि इस साल जुलाई में, उसने नए कर्जदारों को 50 लाख रुपये तक की राशि के लिए 6.66 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन देने की घोषणा की थी. अब इसी ऑफर का विस्‍तार किया गया है.

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुरुवार को घोषित नई पेशकश 700 या उससे अधिक के सिबिल स्कोर वाले सभी कर्जदारों के लिए उपलब्ध है, चाहे उनका पेशा कुछ भी हो: वेतनभोगी या पेशेवर/स्व-रोजगार, एक विज्ञप्ति में कहा गया है.

यह 22 सितंबर से 30 नवंबर, 2021 तक स्वीकृत ऋणों के लिए उपलब्ध है, बशर्ते कि पहला संवितरण 31 दिसंबर, 2021 को या उससे पहले किया गया हो.

होम फाइनेंसर के प्रबंध निदेशक और सीईओ वाई विश्वनाथ गौड ने कहा कि ऋणदाता 1 जुलाई, 2021 से 50 लाख रुपये तक के होम लोन पर 6.66 प्रतिशत की पेशकश करने में शुरुआती प्रस्तावक रहा है और अब उसने 2 रुपये तक के ऋण के लिए समान दर बढ़ा दी है.

“रोजगार की श्रेणी के बावजूद विशेष दरों के लिए 700 और अधिक के सिबिल स्कोर वाले उधारकर्ताओं को विभाजित करके, एलआईसी एचएफएल का लक्ष्य उधारकर्ताओं के एक बड़े आधार को पूरा करना है. यह कदम बड़े स्थानों और सामर्थ्य की मांग के अनुरूप है. हम यह भी देखते हैं इस टिकट रेंज में होम लोन का अच्छा कर्षण, “गौड ने कहा.

ऋणदाता ने अपने प्रसंस्करण शुल्क को अधिकतम 10,000 रुपये या ऋण राशि का 0.25 प्रतिशत, जो भी कम हो, 2 करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए छूट दी है.

Published - September 23, 2021, 02:35 IST