डिजिटाइजेशन से इतने फीसद बढ़ी नौकरियां, देखें रिपोर्ट

Jobs: Page Executive के अनुमान के मुताबिक, साल-दर-साल आधार पर नई भर्तियों की संख्या में 80 से 100 फीसदी का उछाल आया है.

Recruitment news, more than 16 lakh new jobs created during first quarter of 2021-22, here's the detail

Photo: Unsplash: Xpheno, के मासिक विश्लेषण के अनुसार सितंबर 2021 में व्हाइट कॉलर जॉब की संख्या 2,85,000 रही, जो कि सितंबर 2020 की तुलना में 60% अधिक है.

Photo: Unsplash: Xpheno, के मासिक विश्लेषण के अनुसार सितंबर 2021 में व्हाइट कॉलर जॉब की संख्या 2,85,000 रही, जो कि सितंबर 2020 की तुलना में 60% अधिक है.

Jobs: सितंबर महीने के दौरान व्हाइट कॉलर जॉब (वेतनभोगी वर्ग) में 60 फीसदी की साल-दर-साल बढ़ोतरी हुई है. कोविड के मामलों में कमी, डिजिटाइजेशन और त्योहारी सीजन के चलते यह बढ़ोतरी देखी गई. The Times of India ने यह खबर दी है. इसके मुताबिक, IT और BFSI सेक्टर में नौकरियां कोविड के पहले स्तर पर आ गई हैं. माह-दर-माह हिसाब से देखें तो नई नौकरियों में 5 से 10 फीसदी का उछाल आया है. इसकी वजह रीटेल, ट्रैवल और होटल कारोबार में सुधार आना है. त्योहारों के चलते E-commerce में तेजी आ रही है.

Page Executive के अनुमान के मुताबिक, साल-दर-साल आधार पर नई भर्तियों की संख्या में 80 से 100 फीसदी का उछाल आया है. दिसंबर तिमाही में, सितंबर तिमाही की तुलना में, 50 फीसदी की तेजी आने की संभावना है.

इसमें कहा गया है कि पूंजी का बहाव चीन से भारत की ओर है, इससे पुरानी और नई कंपनियां अपनी टीम को बढ़ा रही हैं.

Xpheno, के मासिक विश्लेषण के अनुसार सितंबर 2021 में व्हाइट कॉलर जॉब की संख्या 2,85,000 रही, जो कि सितंबर 2020 की तुलना में 60% अधिक है.

Xpheno ने यह भी कहा है कि आईटी कंपनियों में आगे भी भर्तियां जारी रहेंगी. Indeed.com के आंकड़ों के मुताबिक, 1 अक्टूबर को हायरिंग गतिविधि कोविड के पहले के दौर के स्तर पर आ चुकी है.

Naukri.com के अनुसार, IT सेक्टर में (138%), होटल क्षेत्र में (82%), रीटेल में (70%), बैंकिंग व वित्तीय सेवा क्षेत्र में (43%) और टेलीकॉम क्षेत्र में 37% का इजाफा हुआ है.

Published - October 20, 2021, 01:09 IST