ITR: तमाम गड़बड़ियों का सामना कर रही आयकर विभाग की नई वेबसाइट ने सफलतापूर्वक 25 लाख से अधिक रिटर्न, 3.57 करोड़ से अधिक लॉगिन प्राप्त किए हैं और 7.90 लाख से अधिक ई-पैन आवंटित किए हैं. आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि ई-फाइलिंग वेबसाइट ने 25,82,175 आयकर रिटर्न (ITR) को सफलतापूर्वक दाखिल किया है, पिछले दो हफ्तों में करदाताओं द्वारा 4,57,55,091 लॉगिन और 3,57,47,303 अद्वितीय लॉगिन दर्ज किए हैं. पोर्टल को 7 जून को नए डोमेन नाम www.incometax.gov.in के साथ लॉन्च किया गया था.
डेटा से यह भी पता चलता है कि कुल 80,23,266 आईटीआर का मसौदा तैयार किया गया है, 6.07 लाख से अधिक फॉर्म तैयार किए गए हैं, जिनमें से 5,51,150 पोर्टल पर दाखिल किए गए थे.
मामले से वाकिफ लोगों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से हर दिन 1.5 लाख से ज्यादा आईटीआर पोर्टल पर दाखिल किए जा रहे हैं.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 7 जून की देर शाम को अपना नया ई-फाइलिंग पोर्टल लॉन्च किया था. पहले वाला पोर्टल http://incometaxindiaefiling.gov.in था. अब ITR भरने की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in हो गई है.
नए पोर्टल को ‘ई- फाइलिंग 2.0’ कहा गया है. यूजर्स का तर्क था कि उन्हें नए पोर्टल पर कई समस्याएं आ रही हैं. नया पोर्टल काफी धीमे खुल रहा है और इसमें कई और दिक्कतें भी आ रही हैं.
इसको लेकर अब वित्त मंत्रालय (Finance ministry) के अधिकारी नए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल (income tax e-filing portal) से जुड़े मसलों और तकनीकी खामियों पर बीते दिनों चर्चा की थी.