IRCTC 29 अगस्त से चलाने जा रहा भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन, इस तरह आप करा सकते हैं बुकिंग 

ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट और ट्रेन में सिक्योरिटी की सुविधा होगी. इसके साथ, यात्रियों का ट्रेवल इंश्योरेंस भी होगा.

Indian Railway News, indian railway latest news, railway news, IRCTC, cheap train ticket, indian railway new service, Bihar Special Train, up special train, Full list of Bihar trains, full list of up train

भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 19 नवंबर 2021 तक चलेगी

भगत की कोठी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 19 नवंबर 2021 तक चलेगी

Indian Railways: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) 29 अगस्त से ‘भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ (Bharat Darshan Special Tourist Train) शुरू करने जा रहा है. इसकी बुकिंग कराकर आप हैदराबाद-अहमदाबाद-निष्कलंक महादेव शिव मंदिर-अमृतसर-जयपुर और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आदि जगहों पर घूम सकेंगे. यात्रा 29 अगस्‍त से शुरू होगी और 10 सितंबर को खत्‍म होगी. टूर पैकेज की कुल कीमत 11,340 से शुरू होगी. टूर 29 अगस्त से शुरू होकर 10 सितंबर को खत्म होगा.

सभी महत्‍वपूर्ण पर्यटन स्‍थलों को करेगा कवर

आईआरसीटीसी टूरिज्म (IRCTC Tourism) के मुताबिक, यह देश के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को कवर करेगा और यह सबसे किफायती टूर पैकेज में से एक है. भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctc.co.in/ पर ऑनलाइन उपलब्ध है. बुकिंग आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र (IRCTC Tourist Facilitation Centre), क्षेत्रीय कार्यालयों (Zonal Offices) और क्षेत्रीय कार्यालयों (Regional Offices) के माध्यम से भी की जा सकती है.

इन स्टेशनों से बोर्डिंग की सुविधा

भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के लिए बोर्डिंग प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां से यात्री इस ट्रेन में सफर की शुरुआत कर सकते हैं. ये स्टेशन हैं- मदुरै, डिंडीगुल, करूर, इरोड, सेलम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, नेल्लोर, विजयवाडा. वहीं, डी-बोर्डिंग प्वाइंट- विजयवाड़ा, नेल्लोर, पेरम्बूर, काटपाडी, जोलारपेट्टई, सेलम, इरोड, करूर, डिंडीगुल, मदुरै है.

पैकेज में शामिल है ये सब

पैकेज के तहत स्लिपर क्लास में ट्रेन सफर की सुविधा होगी. रात्रि विश्राम/ धर्मशाला में फ्रेश अप/ मल्टी शेयरिंग आधार की सुविधा होगी. सुबह में चाय या कॉफी, नाश्ता, लंच और डिनर के अलावा रोजाना 1 लीटर पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट और ट्रेन में सिक्योरिटी की सुविधा होगी. इसके साथ, यात्रियों का ट्रेवल इंश्योरेंस भी होगा.

Published - August 2, 2021, 01:51 IST